G20 Summit के कारण MCD ने तेज की दिल्ली में डेंगू-मलेरिया से निपटने की मुहिम, जानें क्या हैं तैयारियां

G-20 समिट के लिए दिल्ली नगर निगम से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के साथ ही अन्य वेक्टर रहित बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
G20 Summit के कारण MCD ने तेज की दिल्ली में डेंगू-मलेरिया से निपटने की मुहिम, जानें क्या हैं तैयारियां


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अभी भी हालात पूरी तरह से काबू नहीं हैं। हालांकि, स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। अगल महीने दिल्ली में होने वाले G 20 समिट के लिए दिल्ली नगर निगम से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के साथ ही अन्य वेक्टर रहित बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। 

लिए जा रहे हैं ये स्टेप्स 

दिल्ली में डेंगू, मलेरिया रोकने के लिए एमसीडी द्वारा घरों और मच्छर पनपने वाली जगहों पर लगातार दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम के वर्कस द्वारा 7,89,995 घरों में एंटी मॉस्किटो स्प्रे द्वारा छिड़काव किए गए तो वहीं 2,48,50,956 घरों में जाकर वेक्टर रहित बीमारियों का जायजा भी लिया गया। डेंगू, मेलेरिया के नियमों का उल्लंघन करने पर 27,100 चालान किए गए साथ ही 1,04,960 लीगल नोटिस भी जारी किए गए। यही नहीं एमसीडी के स्टाफ द्वारा 3 हाजर लोग डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स और 2 हजार ऐसे वर्कस लगाए गए हैं, जो केवल फील्ड में रहकर मच्छर प्रजनन का पता लगाएंगे। 

इसे भी पढ़ें - Dengue: डेंगू एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है? एक्सपर्ट से जानें

लोगों को किया जा रहा जागरुक 

यही नहीं एमसीडी और सरकार द्वारा मिलकर दिल्ली में मच्छरों से बचने और उन्हें कम करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान और कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। ऐसे में स्टाफ द्वारा दिल्ली के 12 जोन्स पर जाकर लोगों से मिलने और उन्हें ऑडियो द्वारा जागरुत किया जा रहा है ताकि लोग वेक्टर रहित बीमारियों से बच सकें। इस संदर्भ में लगातार रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की मीटिंग भी की जा रही है। यही नहीं लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर और बैनर समेत रैलियां निकाली जा रही हैं,जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस जागरुकता अभियान से जुड़ सकें। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत गुरुग्राम में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। 

 

Read Next

ओमिक्रोन की तरह खतरनाक हो सकता है कोरोना का नया वेरिएंट BA.2.86, जानें इसे लेकर क्यों चिंतित हैं वैज्ञानिक

Disclaimer