दिल्ली में धुंध के कारण दो दिन बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दो दिनों के लिए प्राइमरी स्कूल बंद किए गए हैं। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन क्लास चलेंगी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में धुंध के कारण दो दिन बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है। एक्यूआई में फिलहाल को सुधार नहीं है। राजधानी के कई इलाकों एक्यूआई 400 के भी पार जा चुका है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिनों के लिए सभी प्राइमरी और सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। एमसीडी के स्कूल भी दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। 

ऑनलाइन चलेंगी क्लास 

शिक्षा विभाग द्वारा इन दो दिनों में ऑनलाइन क्लासेस रखी जाने की घोषणा की गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई जारी रहे। स्कूलों द्वारा परिजनों से कहा गया है कि अगर बच्चों को सांस संबंधी किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो इसकी जानकारी स्कूल को जरूर दें। प्रदूषण बड़ों के मुकाबले बच्चों को जल्दी अपनी चपेट में ले सकता है। इसलिए ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। एलर्जी से पीड़ित बच्चों की समस्या ऐसे में और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें - Delhi AQI Drops: बढ़ते प्रदूषण से बच्चों में बढ़ रही सांस से जुड़ी समस्याएं, जानें बचाव का तरीका

नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अभी भी खुले हैं स्कूल 

नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अभी भी स्कूल बंद नहीं किए गए हैं। हालांकि, इन जगहों पर प्रदूषण से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं। आज का एक्यूआई लेवल देखते हुए कल इन जगहों पर भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं। गुरुवार शाम 5 बजे तक दिल्ली के अमूमन इलाकों का एक्यूआई 400 के पार था। 

aqi

बच्चों को प्रदूषण से बचाने के तरीके 

  • बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए सबसे पहले उन्हें बाहर निकलने या प्रदूषण के संपर्क में न आने दें। 
  • इसके लिए घर में इंडोर पैधे लगाएं, जिससे एयर क्वालिटी में सुधार हो सके। 
  • बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उन्हें मास्क लगवाएं। 
  • बच्चों की शरीर में पानी की कमी न होनें दें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर में मौजूद दूषित कण आसानी से निकलते हैं। 
  • ऐसे में सही वेंटिलेशन की व्यवस्था करने के साथ ही बच्चों को हेल्दी डाइट दें। 
  • सांस लेने में कठिनाई होने पर बिना देरी किए चिकित्सक की सलाह लें। 

Read Next

Heart Transplant: अहमदाबाद में बिना ब्लड ट्रांसफ्यूजन के हुआ मरीज का हार्ट ट्रांसप्लांट, डॉक्टरों ने किया कमाल

Disclaimer