भारत में अभी भी संतुलित आहार के बारे में जागरूकता की कमी है। बड़ी संख्या में लोग बिना जानकारी के अनहेल्दी फूड का सेवन कर रहे हैं, जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर हो रहा है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा, क्रॉनिक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए यह जरूरी है कि हर व्यक्ति हेल्दी और अनहेल्दी फूड के बारे में सजग हो जाए और पोषण के महत्व को समझे।
लोगों में पोषण और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जागरण न्यू मीडिया का हेल्थ विंग, Onlymyhealth, Poshan Summit का दूसरा संस्करण जल्द लेकर आ रहा है। यह ऐसा इवेंट है, जहां स्वास्थ्य के विशेषज्ञों के माध्यम से पोषण के महत्व, फूड ट्रेंड, विभिन्न आयु समूहों में (विशेषकर बच्चों में) इसके प्रभाव, डेटा, रिसर्च आदि पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस समारोह में न्यूट्रिशनिस्ट, डायटीशियन और स्वास्थ्य से जुड़े प्रतिष्ठित लोग उपस्थित होंगे। इस समारोह का स्टेट पार्टनर पंजाब सरकार है।
Poshan Summit का पहला संस्करण सफल रहा था। यह 2023 के सितंबर महीने में आयोजित किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे कि डाइट और बीमारियां मानव स्वास्थ्य से कैसे जुड़ी हैं, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए पोषण की भूमिका, महिलाओं में पोषण की कमी को कैसे दूर किया जाए, और आहार में बदलाव के माध्यम से वजन घटाने के लक्ष्य को कैसे पूरा किया जा सकता है। इन सभी मुद्दों पर प्रसिद्ध स्पीकर्स ने अपनी राय रखी और दर्शकों का ज्ञानवर्धन किया।
Poshan Summit 2024 की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस समारोह में 20 से ज्यादा प्रमुख स्पीकर्स विभिन्न सेशन्स में अपनी राय देंगे। इसके अलावा, समारोह में 200 से ज्यादा सीनियर एग्जीक्यूटिव्स भी भाग लेंगे। करीब 6 घंटे तक चलने वाला यह इवेंट ज्ञान से भरपूर रहने वाला है। अगर आप पोषण और समग्र स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए है।
Poshan Summit 2024 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें -