Eggs Benefits for Hairs: काश मेरे बाल फिर से लंबे हो पाते? काश मुझको इन पतले और झड़ते बालों से राहत मिल पाती? काश की मेरे बाल फिर से घने और मोटे हो पाते। क्या आप भी ऐसा सोचती हैं? आज ये कहानी किसी एक लड़की की नहीं बल्कि 10 में से 7 लड़कियों की है। हर लड़की की चाहती है उसके बाल घने, मोटे और लंबे हों, लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण बाल खराब होते जा रहे हैं। बालों को टूटने, गिरने और झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए कई लड़कियां घरेलू नुस्खे अपनाती हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं तो एक बार फिर सोचकर देखिए कि आखिरकार ऐसा हो क्यों रहा है। दरअसल बालों की समस्या प्रोटीन की कमी के कारण होती है। बालों को अगर प्रोटीन न मिले तो यह टूटने और झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से बाल पतले हो जाते हैं। बालों में प्रोटीन की कमी को अंडे से पूरा किया जा सकता है और सभी समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। हालांकि ज्यादातर अंडे के सफेद और पीले दोनों हिस्सों को मिलाकर लगाते हैं, लेकिन बालों पर सिर्फ पीला हिस्सा ही लगाना चाहिए। आइए जानते हैं बालों में अंडे का पीला (balon me anda lagane ke fayde) भाग लगाने के फायदे।
इसे भी पढ़ेंः युवा महिलाओं में बढ़ते पीठ दर्द का कारण, बचाव और उपाय
बालों के लिए अंडे का पीला हिस्सा ही क्यों? - balon me anda lagane ke fayde
अंडे के पीले हिस्से में हेल्दी फैट पाया जाता है। साथ ही इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। अगर बालों में अंडे का पीला हिस्सा लगाया जाए, तो कंडीशनिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। जिन लोगों के बाल हर मौसम में ड्राई रहते हैं उन्हें नियमित तौर अंडे का पीला हिस्सा लगाने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या छाछ पीने से वजन घटता है?
बालों में कैसे लगाएं अंडा?
- बालों में अंडा लगाने के लिए 2 अंडों को तोड़ लें।
- अब इसमें से पीले हिस्से को निकाल लें। अंडे के पीले हिस्से में थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं।
- अगर आपको अंडे के पीले हिस्सा का पेस्ट ज्यादा मोटा लगता है, तो इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इसे अच्छे से फेंटने के बाद स्कैल्प और बालों की लंबाई तक लगाएं।
- इस पेस्ट को बालों पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- जब पेस्ट सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
- आप सप्ताह में 2 बार अंडे के पीले हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में अंडे का पीला हिस्सा लगाने के फायदे
- अंडे के पीले हिस्से में मौजूद पोषक तत्व बालों को डीप कंडीशनिंग देते हैं।
- ये बालों को पोषण और मॉइस्चराइज करता है, जिससे बालों का टूटना कम होता है।
- इसके साथ ही इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और मजबूत बनते हैं।
- सप्ताह में दो बार अंडे का पीला हिस्सा लगाने से बालों का गिरना और झड़ना बंद हो सकता है।
- जिन लोगों को दो मुंहे बालों की समस्या है उन्हें भी अंडे का पीला हिस्सा लगाने की सलाह दी जाती है।