बेबी बंप छुपाने के लिए महिलाएं अपना सकती हैं ये 6 आसान स्टाइल टिप्स

आप प्रेगनेंट हैं और इस दौरान स्‍टाइल‍िश लगना चाहती हैं साथ ही बेबी बंप भी छुपाना है तो इन आसान ट‍िप्‍स को जान लें ज‍िन्‍हें सिलेब्र‍िटी भी अपनाते हैं
  • SHARE
  • FOLLOW
बेबी बंप छुपाने के लिए महिलाएं अपना सकती हैं ये 6 आसान स्टाइल टिप्स


प्रेग्नेंसी में बोर‍िंग कपड़े न पहनें। प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है इसल‍िए आपको उसे पूरी तरह से इंजोए करने का हक है। प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ मह‍िलाएं बेबी बंप द‍िखाने में गर्व महसूस करती हैं तो कुछ इसे छुपाना चाहती हैं। उन्‍हें लगता क‍ि प्रेग्नेंसी में वो अच्‍छी नहीं द‍िख सकती। अगर आप भी  प्रेगनेंट हैं और इस दौरान भी उतनी ही स्‍टाइल‍िश द‍िखना चाहती हैं तो कुछ आसान ट‍िप्‍स अपना सकती हैं। बॉलीवुड की कई अभ‍िनेत्र‍ियों से अपने प्रेग्नेंसी के दौर में खूबसूरत द‍िखकर ये साब‍ित क‍िया है क‍ि मह‍िला हर तरह से खूबसूरत होती है। जहां तक कपड़ों की बात है तो आप कुछ बातों का ध्‍यान रखकर प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप छुपा सकती है। चल‍िए जानते हैं बेबी बंप छुपाने के आसान उपाय।

maxi dress

1. प्रेग्नेंसी के दौरान मैक्‍सी ड्रैसेज पहनें (Wear maxi dress during pregnancy)

प्रेग्नेंसी के दौरान आप मैक्‍सी ड्रेसेज पहन सकती हैं। ये पहनने में बेहद आरामदायक होती हैं। इन द‍िनों मैक्‍सी ड्रेस हर कोई कैरी कर रहा है। आप रंग-ब‍िरंगे पैटर्न में जब इसे पहनेंगी तो बेबी बंप भी छुप जाएगा। आप चाहें तो मैक्‍सी ड्रेस के ऊपर कॉटन जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। पैरों में जूते आपको पर्फेक्‍ट लुक देंगे।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस लुक को बनाना चाहते हैं खास तो जानें समर फैशन टिप्स, मिलेगा कम्फर्ट और स्टाइल

2. प्रेग्नेंसी में पहनेंगी काफ्तान तो नहीं द‍िखेगा बेबी बंप (Wear kaftan in pregnancy to hide baby bump)

kaftan dress

मेटरन‍िटी कपड़ों की बात करें तो इन द‍िनों प्रेगनेंट महिलाएं काफ्तान गाउन या ड्रेस पहनें नजर आती हैं। काफ्तान आपके बेबी बंप को छुपा लेगा। गर्मियों के द‍िनों में आप प्र‍िटेंड काफ्तान पहन सकती हैं। ये पहनने में ढीले और आरामदायक होते हैं। इनके साथ आप नीचे ट्राउजर और फ्लैट सैंडल पहन सकते हैं।

3. बेबी बंप छुपाना है आसान, पहनें चूड़ीदार सूट्स (Wear churidar suits to hide baby bump)

बेबी बम्‍प छुपाने के ल‍िए आपको ज्‍यादा कुछ न समझ आए तो पेस्‍टल रंग का चूड़ीदार सूट पहन लें। आप चूड़ीदार सूट्स को पार्टी, ऑफ‍िस, फंक्‍शन हर जगह कैरी कर सकती हैं। चूड़ीदार सूट्स के साथ आप कोल्‍हापुरी चप्‍पल पहनें और मास्‍क जरूर लगाएं।

4. स‍िल्‍क सूट या साड़ी पहनेंगी तो नहीं दिखेगा बेबी बंप (Wear silk saree or suit to hide baby bump)

silk dress

बेबी बंप छुपाने के ल‍िए आप स‍िल्‍क की साड़ी या सूट पहनें। स‍िल्‍क में नैचुरल शाइन होती है तो ये हर सीज़न में शानदार लगता है, इसके साथ ही प्रेग्नेंसी में आपको ऐसे कपड़े चुनने चाह‍िए जो आरामदायक हों, स‍िल्‍क से खुजली या अनकंफर्टेबल महसूस नहीं होता इसल‍िए आप आसानी से इसे कैरी कर सकते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान आपके ल‍िए स‍िल्‍क की साड़ी काफी है, आप इस दौरान ज्‍यादा गहनें पहनने से बचें, फंक्‍शन में जा रहे हैं तो कानों में झुमके पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में शरीर को ठंडा रखने और पसीना रोकने के लिए करें सही कपड़े का चुनाव, ये 4 फैब्रिक हैं इस मौसम में बेस्ट

5. शादी या फंक्‍शन में बेबी बंप छुपाने के ल‍िए क्‍या करें? (How to hide baby bump during function or wedding)

अगर आप क‍िसी फंक्‍शन में जा रही हैं तो बेबी बंप छुपाने के लिए आप लहंगे के ऊपर जैकेट पहन सकती हैं। अनारकली सूट्स में भी आप आसानी से बेबी बंप छुपा सकती हैं क्‍योंक‍ि अनारकली सूट में घेर ज्‍यादा होता है। आप शरारा भी पहन सकती हैं। शरारा के साथ आप शॉर्ट कुर्ता पहनें तो बेबी बंप नजर नहीं आएगा। आपको इस बात का ध्‍यान रखना है क‍ि दुपट्टा हैवी हो और घेर बड़ा हो।

6. प्रेग्नेंसी के दौरान आप ड‍िजाइनर कुर्ता पहनें (Wear designer kurta to hide baby bump during pregnancy)

बेबी बंप छुपाने के ल‍िए आप प्रेग्नेंसी के दौरान ड‍िजाइनर कुर्ता पहन सकती हैं। ये आपको एल‍िगेंट लुक देगा। आपको केवल इसे लेते समय फ‍िट‍िंग चेक करनी है। कोश‍िश करें क‍ि आप सेमि-स्‍ट‍िच कुर्ता लें ज‍िसे आप अपने मुताब‍िक घटा-बढ़ा सकें।

आप प्रेग्नेंसी के दौरान जो भी पहनें वो आरामदायक हो और आपको उसे पहनकर चलने या बैठने में परेशानी न हो इस बात का खास खयाल रखें।

Read more on Fashion and Beauty Tips in Hindi

Read Next

पुराने समय के 5 ब्यूटी सीक्रेट्स, जिनसे आज भी मिलती है खूबसूरत, मुलायम, दमकती त्वचा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version