Doctor Verified

ईयरफोन या हेडफोन? आपके कानों के लिए क्या है सुरक्षित, डॉक्‍टर से जानें

कान नाजुक होते हैं। तेज आवाज कानों को नुकसान पहुंचाती है। जानते हैं कानों की सेहत के ल‍िए क्‍या ज्‍यादा बेहतर है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
ईयरफोन या हेडफोन? आपके कानों के लिए क्या है सुरक्षित, डॉक्‍टर से जानें


Earphone vs Headphone: गाने या आवाज को सुनने के ल‍िए लोग ईयरफोन या हेडफोन का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन क्‍या आपको पता है इन दोनों में से कान के ल‍िए क्‍या ज्‍यादा बेहतर है? फोन हो या लैपटॉप दोनों के ल‍िए ईयरफोन या हेडफोन का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। कई लोगों को यह कंंफ्यूजन होता है क‍ि कानों की सेहत के ल‍िए हेडफोन बेहतर है या ईयरफोन। तो चल‍िए जानते हैं दोनों में क्‍या फर्क होता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।  

ear health in hindi

कानों के ल‍िए ईयरफोन इस्‍तेमाल करें या हेडफोन?- Earphone vs Headphone 

आजकल लोग गाने सुनने के ल‍िए ईयरफोन या हेडफोन का इस्‍तेमाल करते हैं। ईयरफोन को कान में डाला जाता है और इससे कान पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। ईयरफोन की आवाज कानों के ल‍िए हान‍िकारक हो सकती हैं। अगर आप लंबे समय के ल‍िए ईयरफोन लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो सुनने की क्षमता प्रभाव‍ित हो सकती है। अगर आप मीट‍िंग, लेक्‍चर या म्‍यूज‍िक के ल‍िए लंबे समय तक ईयरफोन का इस्‍तेमाल करेंगे, तो कान डैमेज हो सकते हैं। इसल‍िए उस दौरान हेडफोन का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। हालांक‍ि हेडफोन का इस्‍तेमाल करते समय तेज आवाज से बचना चाह‍िए। हेडफोन की वॉल्‍यूम अध‍िकतम 60 प्रत‍िशत तक ही होनी चाह‍िए। अगर आपके ड‍िवाइस में नॉइस कैंस‍िलेशन का ऑप्‍शन है, तो उसे इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। 

इसे भी पढ़ें- हेडफोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो बरतें ये 6 सावधानियां, नहीं खराब होगी सुनने की क्षमता और स्वस्थ रहेंगे कान  

ईयरफोन को इस्‍तेमाल करने के नुकसान- Side Effects of Using Earphone 

जब आप ईयरफोन को कान में डालते हैं, तो वह ईयर वैक्‍स को कान के अंदर गहराई तक धकेल देता है। इससे कान पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। ईयरफोन को कान के अंदर तक पहना जाता है। यह सीधे हमारे कान के ईयर कैनाल और ईयर ड्रम को प्रभाव‍ित कर सकता है। ईयरफोन कानों को पूरी तरह से बंद कर देता है। इस वजह से नमी लॉक हो जाती है और कानों में इन्‍फेक्‍शन होने का खतरा बढ़ जाता है।  

ज्‍यादा वॉल्‍यूम बढ़ाने से कानों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। इसल‍िए चाहे ईयरफोन हो या हेडफोन आपको इनका सीमि‍त इस्‍तेमाल ही करना चाह‍िए।    

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

शरीर के लिए फायदेमंद होता है ये ट्रेडिशनल ऑयल बाथ, जानें फायदे और तरीका

Disclaimer