Do Teeth Get Weaker After Root Canal: दांतों में सड़न या अंदरूनी हिस्से के संक्रमण और क्षति को ठीक करने के लिए रूट कैनाल प्रक्रिया की मदद ली जाती है। यह एक प्रकार का ट्रीटमेंट है जिससे दांतों की सड़न का इलाज किया जाता है। अगर सड़न ऊपरी हिस्से में तो इसे भरना आसान होता है। लेकिन अगर सड़न पल्प तक पहुंच जाती है, तो स्थिति बिगड़ जाती है। दांत में सड़न के कारण काफी तकलीफ होती है। ऐसे में कुछ भी खाने में काफी परेशानी होती है। कई लोग दांतों में सेंसिटिविटी दूर करने के लिए भी रूट कैनाल की मदद लेते हैं। लेकिन क्या रूट कैनाल ट्रीटमेंट से दांतों की सेंसिटिविटी वाकई शांत होती है? इस बारे में जानने के लिए हमने नोएडा स्थित मैक्स मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर के ओरल ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट, डेंटल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के एचओडी और सीनियर डायरेक्टर डॉ. केशव नैथानी से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
रूट कैनाल थेरेपी क्या है? What Is Root Canal Therapy
रूट कैनाल थेरेपी दांतों से जुड़ा एक तरह का ट्रीटमेंट है। इससे दांतों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिलती है। यह ट्रीटमेंट खासतौर पर दांतों की सड़न कम करने और अंदरूनी हिस्से के संक्रमण और क्षति को ठीक करने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- रूट कैनाल vs फिलिंग: डैमेज दांतों के इलाज के लिए कौन सा ट्रीटमेंट कब किया जाता है? एक्सपर्ट से जानें
क्या रूट कैनाल थेरेपी से दांतों में सेंसिटिविटी कम होती है? Does Root Canal Therapy Stop Sensitivity
रूट कैनाल थेरेपी हाइपर सेंसिटिविटी के लिए तब ज्यादा फायदेमंद होती है, जब दांतों के पल्प में इंफेक्शन और इंफ्लेमेशन होता है। जब टूथ पल्प यानी दांतों के गूदे में इंफ्लेमेशन या संक्रमण हो जाता है, तो तापमान में बदलाव, मीठा या खट्टा खाने और यहां तक कि कोमल स्पर्श के कारण भी तेज, चुभने वाला दर्द और झनझनाहट हो सकती है। ऐसे में रूट कैनाल थेरेपी संक्रमित पल्प को हटाकर और रूट कैनाल सिस्टम को अच्छ तरह से साफ करके दर्द और सेंसिटिविटी को खत्म कर देती है।
रूट कैनाल थेरेपी से दांतों की हाइपरसेंसिटिविटी से लंबे समय तक के लिए राहत मिल सकती है। इससे खाना-पीना और कुछ भी काम करना आसान हो जाता है। रूट कैनाल थेरेपी सेंसिटिविटी को कम करके झनझनाहट और दर्द से राहत देती है। रूट कैनाल थेरेपी उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो लंबे समय से दांतों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं।
इसे भी पढ़ें- रूट कैनाल करवाने के बाद कैसी हो आपकी लाइफस्टाइल? जानें एक्सपर्ट से
दांतों में सेंसिटिविटी से राहत कैसे पाएं? How To Get Relief From Teeth Sensitivity
टूथ हाइपर सेंसिटिविटी एक तरह का डेंटल इशु है। जिसमें तापमान में बदलाव, ठंडा या गर्म लगने, खट्टा या मीठा खाने से दांतों में झनझनाहट, दर्द और प्रेशर महसूस होता है। दांतों के पल्प से जुडी परेशानी हाइपर सेंसिटिविटी का सबसे बड़ा कारण होती है। यह समस्या मसूड़ों के पीछे हटने, दांतों की सड़न या इनेमल के घिस जाने के कारण होती है। पोटेशियम नाइट्रेट या स्ट्रोंटियम क्लोराइड वाले टूथपेस्ट दांतों में सेंसिटिविटी कम करने में मदद कर सकते हैं। इससे हाइपरसेंसिटिविटी काफी हद तक कम हो जाती है।
निष्कर्ष
एक्सपर्ट के मुताबिक दांतों में सेंसिटिविटी कम करने के लिए रूट कैनाल थेरेपी वाकई फायदेमंद होती है। रूट कैनाल थेरेपी संक्रमित पल्प को हटाकर और रूट कैनाल सिस्टम को अच्छ तरह से साफ करके दर्द और सेंसिटिविटी को खत्म कर देती है। जिन लोगों को दांतों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा रहती हैं, उन्हें रूट कैनाल थेरेपी से काफी मदद मिल सकती है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।
FAQ
दांतों में सेंसिटिविटी हो तो क्या करें?
दांतों में सेंसिटिविटी होने पर खानपान का पूरा ध्यान रखें। सेंसिटिविटी को कम करने के लिए आप पोटेशियम नाइट्रेट या स्ट्रोंटियम क्लोराइड वाले टूथपेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हाइपरसेंसिटिविटी काफी हद तक कम हो जाती है।दांतों में झनझनाहट के लिए कौन सा टूथपेस्ट इस्तेमाल करें?
डॉक्टर के मुताबिक, दांतों में झनझनाहट सेंसिटिविटी के कारण होती है। ऐसे में पोटेशियम नाइट्रेट या स्ट्रोंटियम क्लोराइड वाला टूथपेस्ट इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।दांतों की झनझनाहट कैसे बंद करें?
दांतों की झनझनाहट दूर करने के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। मुलायम बालों वाला टूथब्रश इस्तेमाल करें। ज्यादा एसिडिक या मीठे के सेवन से दूरी बनाकर रखें। झनझनाहट से राहत पाने के लिए नमक के पानी से कुल्ली करें और लौंग के तेल को इस्तेमाल करें।