मसूड़ों का पीछे हटना या दांतों की जड़ों का बाहर आना बहुत से लोगों को महसूस होता है। यह दिक्कत लोगों को परेशान करती है। दरअसल, आम भाषा में इसे दांतों की जड़ों का खुलना कहते हैं जिससे दांतों में सेंसिटिविटी की समस्या ज्यादा महसूस होती है। कई बार सर्द हवा से भी आपके दांतों में दर्द हो सकता है। कई बार तो यह स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों को खान-पीना तक मुश्किल हो जाता है। माना जाता है कि सालों तक लगातार ब्रश करने की वजह से होने वाली टूट-फूट का नतीजा होता है। लेकिन यह मसूड़ों की बीमारी या पीरियडोंटल बीमारी के कारण भी हो सकते हैं। इसके अलावा भी इस समस्या के कई कारण हैं जिनके बारे में जानते हैं Dr. Pratik Thakker, Head of Dental Department jupiter hospital Thane से।
दांतों की जड़ का दिखना-Tooth root exposed
Dr. Pratik Thakker, दांतों की जड़ों का उजागर होना दर्दनाक हो सकता है और अगर इसका इलाज न किया जाए तो गंभीर दंत समस्याओं का कारण बन सकता है। आपके दांतों की जड़ें आमतौर पर मसूड़ों से ढकी होती हैं, जो उन्हें नुकसान और संवेदनशीलता से बचाती हैं। जब मसूड़े के टिशूज पीछे हट जाते हैं या घिस जाते हैं, तो दांतों की जड़ें दिखने लगती हैं, जिससे असुविधा होती है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको सबसे पहले लक्षणों को जानकर इसकी पहचान करनी चाहिए और फिर इसका इलाज करवाएं।
इसे भी पढ़ें: क्या दांतों की फिलिंग करवाने के बाद गर्म खाना खा सकते हैं? जानें डॉक्टर से
दांतों की जड़ क्यों दिखती है-Tooth root exposes cause in hindi?
- -मसूड़ों का पीछे हटना (Gum Recession): खराब ओरल हाइजीन और उम्र बढ़ने के साथ मसूड़ों का पीछे हटना, दांतों की जड़ों के दिखने का कारण बन सकता है।
- -बहुत जोर से ब्रश करना (Brushing Too Hard): कठोर ब्रिसल वाले टूथब्रश का उपयोग करना या अत्यधिक प्रेशर से ब्रश करना समय के साथ मसूड़ों के ऊतकों को खराब कर सकता है।
- -मसूड़ों की बीमारी (Gum Disease): मसूड़ों में बैक्टीरिया के संक्रमण से सूजन हो सकती है, जिससे टिशूज नष्ट हो सकते हैं और जड़ें उजागर हो सकती हैं।
- -दांत पीसना (Bruxism): लगातार पीसने या कसने से मसूड़ों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे वह पीछे हट सकते हैं।
- -तम्बाकू का उपयोग (Tobacco Use): धूम्रपान या तम्बाकू चबाने से मसूड़ों का ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिससे मसूड़े पीछे हट जाते हैं।
- -उम्र बढ़ना (Aging): जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, मसूड़े स्वाभाविक रूप से पीछे हटते हैं, जिससे दांतों की जड़ें दिखने लगती हैं।
दांतों की जड़ दिखने के लक्षण-Symptoms of Exposed Tooth Roots
- -गर्म, ठंडे या मीठे खाद्य पदार्थों के प्रति दांतों की सेंसिटिविटी
- -ब्रश करते या खाते समय दर्द या बेचैनी
- -दिखाई देने वाली दांत की जड़ें या लंबे दिखने वाले दांत
- -मसूड़ों में सूजन या रेडनेस
- -जड़ के पास कैविटी का जोखिम बढ़ जाना
इसे भी पढ़ें: क्या मुंह खोलकर सोने से दांतों पर सफेद धब्बे पड़ सकते हैं? बता रहे हैं डॉक्टर
दांतों की जड़ों के लिए ट्रीटमेंट-Treatment for Exposed Tooth Roots
- हेल्दी ओरल हाइजीन की मदद लें: मुलायम ब्रिसल वाले टूथब्रश और बिना घर्षण वाले टूथपेस्ट का उपयोग करें। आक्रामक ब्रशिंग से बचें।
- संवेदनशीलता कम करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: विशेष टूथपेस्ट और जैल दांतों की संवेदनशीलता (Desensitizing Products) को कम कर सकते हैं।
- मसूड़ों की ग्राफ्टिंग: गंभीर मामलों में, डॉक्टर जड़ों को ढंकने के लिए मसूड़ों की ग्राफ्टिंग (Gum Grafting) की सलाह दे सकते हैं।
- डेंटल सीलेंट: दांतों के खुले क्षेत्रों पर सीलेंट (sealants) लगाने से जड़ों को और अधिक नुकसान से बचाया जा सकता है।
ट्रीटमेंट न लेने पर हो सकते हैं आपको यह नुकसान-What Happens to Untreated Exposed Tooth Roots?
अगर आप ट्रीटमेंट नहीं लिया तो आपको पीरियडोंटल बीमारी हो सकती है, जो अंततः दांतों को सहारा देने वाली हड्डियों और नरम टिशूज को नष्ट कर सकती है और आपके दांत गिर सकते हैं। अगर पीरियडोंटाइटिस आगे बढ़ता है, तो आपका दांत ढीला हो सकता है, गिर सकता है या उसे निकालना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपको अचानक दांतों की संवेदनशीलता का अनुभव हो रहा तो अपने डॉक्टर को दिखाएं। नियमित चेकअप करवाएं। अगर आपको उजागर दांतों की जड़ों के खुलने या दिखाई देने के लक्षण महसूस होते हैं तो इसके बढ़ने का इंतजान न करें और तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version