Doctor Verified

क्या सच में चिड़िया का जूठा पानी पीने से तुतलाना बंद होता है? जानें क्या है इसकी सच्चाई

तोतलाने की समस्या बच्चों में काफी आम है। ऐसे में इस परेशानी को ठीक करने के लिए कई लोगों का मानना है कि चिड़िया का जूठा पानी पिलाने से तोतलापन दूर होता है। आइए जानते हैं क्या है इस अंधविश्वास के पीछे का सांइस-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सच में चिड़िया का जूठा पानी पीने से तुतलाना बंद होता है? जानें क्या है इसकी सच्चाई


छोटे बच्चे जब बोलना शुरू करते हैं, उस समय उनका तुतलाना या हकलाना काफी आम होता है। लेकिन, कई बार बड़े होने के बाद भी कई बच्चों या बड़ों में भी तुतलाने की समस्या बनी रहती है। अक्सर लोग इस समस्या को समय के साथ ठीक होने के लिए छोड़ देते हैं। लेकिन, कई बार 3 या 4 साल की उम्र में भी बच्चे के तुतलाने की आदत को लेकर पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं, जिस कारण इस परेशानी को ठीक करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं। तुतलाने की समस्या से राहत दिलाने के लिए कई तरह के टोटके भी हैं, जिनमें चिड़िया का जूठा पानी पिलाना भी शामिल है। कई लोगों का मानना है कि तुतलाने की समस्या को दूर करने के लिए चिड़िया का जूठा पानी पिलाना फायदेमंद होता है। लेकिन, इस बात में कितनी सच्चाई है आइए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डायरेक्टर सेंटर फॉर फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, पुनर्वास चिकित्सा में सलाहकार, न्यूरो पुनर्वास विशेषज्ञ के डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव से जानते हैं?

क्या चिड़िया के जूठे पानी पीने से तोतलाना दूर होता है?

भारत में कई स्थानों पर ऐसी मान्यता है कि अगर कोई बच्चा तुतलाता है तो उसे चिड़िया का जूठा पानी यानी वो पानी जिसमें चिड़ियां ने अपनी चोंच डाली हो, बच्चे को पिलाना चाहिए। इतना ही नहीं चिड़िया भी अच्छी तरह चहचहाती हो उसका पानी पिलाने से बच्चे के तुतलाने की समस्या दूर हो सकती है। कुछ स्थानों पर ऐसा भी मानना है कि बच्चे को चिड़िया का जूठा पानी सूर्योदय से पहले पिलाना चाहिए, और पानी भी उस स्थान से लाना चाहिए, जहां चिड़िया अक्सर आती है। लेकिन, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Dr. Abhishek Srivastava के अनुसार, ''प्रभावी संचार (effective communication) में आवाज का साफ होना अहम भूमिका निभाता है, जो न सिर्फ इस बात को प्रभावित करती है कि दूसरे आपको कितनी अच्छी तरह समझते हैं, बल्कि सामाजिक और व्यावसायिक परिस्थितियों में आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है। लेकिन, चिड़िया का जूठा पानी पीने से तोतलापन दूर होता है, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।"

इसे भी पढ़ें: तीखा खाने से तोतलापन दूर होता है? एक्सपर्ट से जानें यह अंधविश्वास है या साइंस

तुतलाने की समस्या क्या है?

तुतलाने की समस्या एक बोली से जुड़ा डिसऑर्डर है। इस समस्या में लोगों के शब्दों का उच्चारण सही तरह से नहीं निकलता है। इस स्थिति में पीड़ित स और ज जैसी ध्वनियों को साफ तरीके से नहीं बोल पाता है या उसे बोलने में मुश्किल होती है। आमतौर पर यह समस्या तब होती है जब जीभ का स्थान सही नहीं होता है। यह समस्या आमतौर पर 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है, जब वे बोलना सीख रहे होते हैं। ज्यादातर मामलों में ये समस्या अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन, कुछ मामलों में यह लंबे समय तक बनी रह सकती है, जिससे व्यक्ति को सामाजिक और मानसिक रूप से प्रभावित कर सकती है।

तुतलाने के कारण

तुतलाने की समस्या होने का कारण अन्य स्पीच डिसऑर्डर की ही तरह साफ नहीं है, लेकिन ज्यादातर यह समस्या छोटे बच्चों में होती है, जिनके दूध के दांत टूट जाते हैं। वहीं, कुछ बच्चों के जीभ, तालू या दांतों की संरचना बिगड़ने के कारण भी तुतलाने की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं टंग थ्रस्टिंग के कारण भी तुतलाने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा तुतलाने का कारण किसी तरह की मानसिक समस्या या मुंह के अंदर की संरचना या बनावट का सही न होना है।

इसे भी पढ़ें: क्या आपके बच्चे को भी है हकलाने या तुतलाने की आदत? इन 7 घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या

तुतलाने के लक्षण

तुतलाने के लक्षण सभी लोगों में अलग-अलग हो सकते हैं, जिसमें-

  • शब्दों को शुरू करने में मुश्किल होना
  • शब्दों या ध्वनियों को बार-बार दोहराना
  • वाक्य बनाने में मुश्किल होना
  • बातचीत करने की क्षमता में कमी होना
  • लोगों के हंसने के डर से कम बात करना
  • सही बोलने की कोशिश करने के लिए धीमा बोलना

totlapan-kaise-dur-hota-hai-inside

क्या तुतलाने का इलाज संभव है?

Stamma.org में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, तुतलाने की समस्या दूर करने का कोई इलाज नहीं है। लेकिन, कुछ चीजों की मदद से तुतलाने की समस्या को कंट्रोल करने और ज्यादा आसानी से बोलने में मदद मिल सकती है। साथ ही तुतलाने की समस्या समय के साथ बदल सकती है। इसके इलाज के तौर पर ये उपाय काम आ सकते हैं-

  • तुतलाने की समस्या से राहत पाने के लिए कंट्रोल तरीके से बोलने की तकनीक सीखने की कोशिश करें।
  • तुतलाने के बारे में आपके या आपके बच्चे की नकारात्मक भावनाओं को दूर करने की कोशिश करें।
  • आपको या आपके बच्चे को ज्यादा आत्मविश्वास के साथ बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करें।

निष्कर्ष

चिड़िया का जूठा पानी पीने से तोतलापन दूर होता है, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसलिए, अगर कोई तोतला बोलता है तो जरूरी है कि उसके इलाज के लिए स्पीच थेरेपी का सहारा लिया जाए न कि इस तरह के अंधविश्वास पर भरोसा किया जाए।
Image Credit: Freepik 

Read Next

आंखों को स्‍वस्‍थ रखने की तकनीक है आई पाम‍िंग, जानें इसके फायदे

Disclaimer

TAGS