Kya Chikungunya Me Khujli Hoti Hai: चिकनगुनिया मच्छरों के काटने होने वाली बीमारी है। मानसून के दिनों में इस तरह की बीमारियां बहुत ज्यादा होती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको पता हो कि मानसून के दिनों में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए उपाय अपनाए जाएं। बहरहाल, चिकनगुनिया होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। जैसे तेज बुखार होना, जोड़ों में दर्द होना आदि। कुछ लोगों का मानना है कि चिकनगुनिया होने पर खुजली और रैशेज की समस्या होने लगती है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है। इस बारे में हमने शारदा हॉस्पिटल में जनरल मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भूमेश त्यागी से बातचीत की।
क्या चिकनगुनिया होने पर खुजली और रैशेस की समस्या होने लगती है?- Does Chikungunya Cause Itching And Rashes In Hindi
चिकनगुनिया होने पर कई लोग खुजली की शिकायत करते हैं। जबकि, एक्सपर्ट का कहना है कि आमतौर पर पर कम ही लोगों को चिकनगुनिया होने के बाद या इस दौरान खुजली की समस्या होती हैं। पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की मानें, तो करीब 50 फीसदी मरीजों को चिकनगुनिया के बाद रैशेज होते हैं। ये रैशेज चेहरे, गर्दन, पीठ और पेट में होते हैं। जैसे-जैस मरीज की रिकवरी होती जाती है, वैसे-वैसे यह समस्या भी खत्म हो जाती है। सामान्यतः चिकनगुनिया के दौरान होने वाली खुजली बहुत माइल्ड होती है। लेकिन, कुछ लोगों को कंडीशन बिगड़ भी सकती है। ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर अपने मरीज की हेल्थ कंडीशन को देखते हुए कुछ मेडिसिन या ऑएंटमेंट सजेस्ट कर सकते हैं। इससे खुजली या रैशेज होने की समस्या कम हो जाती है। वैसे चिकनगुनिया होने पर लोगों को बुखार ओर जोड़ों में दर्द ज्यादा होता है। इसलिए, इन दोनों लक्षणों की अनदेखी करना सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें: चिकनगुनिया से रिकवरी में कितना समय लगता है? जानें एक्सपर्ट से
चिकनगुनिया में हो रही खुजली से कैसे छुटकारा पाएं
चिकनगुनिया से बचने के लिए अब तक कोई स्पेसिफिक दवा नहीं है। लेकिन, इस दौरान हो रही खुजली और रैशेज से छुटकारा पाने के लिएअ आप निम्न उपाय अपना सकते हैं-
- स्किन रैशेज और खुजली होने के साथ-साथ बुखार भी हो, तो बेहतर है कि आप बुखार की दवा लें। इससे खुजली के लक्षणों में भी सुधार देखने को मिल सकता है।
- स्किन रैशेज से छुटकारा पाने के लिए अगर दवा ले रहे हैं, तो बेहतर होगा कि डॉक्टर की सलाह पर लें। खुद से कोई मेडिसिन न लें। यह आपकी कंडीशन को बिगाड़ सकता है।
- चिकनगुनिया की वजह से हुए स्किन रैशेज से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जैसे ओटमील को पानी में मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे प्रभावित हिस्से में लगाएं। धीरे-धीरे खुजली कम होने लगेगी।
- स्किन रैशेज और इचिंग को कम करने के लिए आप एलोवेरा जेल भी अप्लाई कर सकते हैं। इससे स्किन सूदिंग होती है और रैशेज तथा इचिंग से राहत मिलती है।
- यहां बताए गए कोई भी टिप्स आप खुद से न अपनाएं। बेहतर होगा कि किसी भी तरह के टिप्स को आजमाने से पहले एक बार विशेषज्ञ की राय जरूर लें।
All Image Credit: Freepik