Can Diabetes Cause Itching: डायबिटीज के मरीजों को कुछ भी खाने से पहले सोचना-समझना पड़ता है। वहीं डायबिटीज के कारण मरीजों को कई बार किडनी से जुड़ी समस्याएं, हार्ट अटैक और नर्व डैमेज होने का भी जोखिम बना रहता है। डायबिटीज के लक्षण दिखने पर बिना देरी किए अपनी जांच करानी चाहिए। कुछ लोगों का मानना है कि डायबिटीज के रोगियों में खुजली होने की समस्या आम (How Common is Itching in Diabetes) है। इस विषय पर अधिक जानकारी पाने के लिए हमने शारदा हॉस्पिटल के जनरल मेडीसिन के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. आदेश के. गड़पायले से बातचीत की।
क्या डायबिटीज होने पर खुजली होती है?
डॉक्टर के मुताबिक डायबिटीज के रोगियों में खुजली की समस्या हो सकती है। दरअसल, डायबिटीज होने पर मरीज का ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से नहीं हो पाता है, जिस कारण उन्हें त्वचा संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं रहती हैं। जिसमें से एक खुजली है। डायबिटीज में कई बार त्वचा ड्राई है, जिससे मरीज को बार-बार खुजली हो सकती है। आमतौर पर यह खुजली हाथ-पैरों में ज्यादा होती है। यही नहीं, जिन मरीजों में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, उनमें खुजली होने के साथ-साथ कई बार त्वचा के रंग में भी बदलाव देखे जा सकते हैं। इसलिए इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर आपको बिना देर किए चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।
डायबिटीज के रोगियों में त्वचा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
- अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक डेंगू होने पर रक्त वाहिकाओं में सिकुड़न आने लगती है, जिससे कई बार त्वचा पर छोटे-छोटे पैचेज होने लगते हैं साथ ही साथ कई बार त्वचा के रंग में भी बदलाव आ जाता है।
- ऐसे में त्वचा में टाइटनेस आने के साथ ही सूजन भी हो सकती है।
- कई बार इससे त्वचा पर इंफेक्शन भी हो सकता है।
डायबिटीज में खुजली से राहत पाने के तरीके
- मरीजों को सबसे पहले अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहिए।
- इसके साथ ही आप खुजली वाले हिस्से पर नारियल का तेल लगा सकते हैं।
- इसके लिए ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें।
- इसके लिए आप मॉइश्चुराइजर या एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।