Doctor Verified

क्या सनस्क्रीन लगाने से चेहरा काला होने लगता है? डॉक्टर से जानें सही जवाब

कई लोगों का मानना होता है कि सनस्क्रीन लगाने के बाद उनका चेहरा काला होने लगता है। आइए एक्सपर्ट से जानें इस बारे में विस्तार से।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सनस्क्रीन लगाने से चेहरा काला होने लगता है? डॉक्टर से जानें सही जवाब


Does Sunscreen Darken The Face: स्किन को हेल्दी रखने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्टशन मिलती है, बल्कि यह स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करती है। सनस्क्रीन इस्तेमाल करने को लेकर सभी लोगों की अपनी अलग-अलग धारणाएं हो सकती है। कुछ लोग सनस्क्रीन इस्तेमाल करना सिर्फ इसलिए अवॉइड करते हैं, क्योंकि इसके इस्तेमाल से उनकी स्किन डल और डार्क लगने लगती है। लेकिन क्या ऐसा सच में हो सकता है? आइए एक्सपर्ट से जानें इसका उत्तर।

dark skin

क्या सनस्क्रीन लगाने से स्किन डार्क हो सकती है? Does Applying Sunscreen Darken Skin

एक्सपर्ट के मुताबिक सनस्क्रीन लगाने से स्किन डार्क नहीं होती है, बल्कि इसमें मौजूद व्हाइट कास्ट की वजह से आपकी स्किन डार्क नजर आ सकती है। सनस्क्रीन इस्तेमाल करने से स्किन पर एक ग्लोइंग लेयर बन जाती है, जिसके कारण कुछ देर के लिए स्किन डार्क नजर आ सकती है। जबकि इसका त्वचा पर लंबे समय तक असर नहीं रहता है और यह इफेक्ट केवल कुछ ही देर के लिए होता है।

इसे भी पढ़े- क्या स्किन पर सनस्क्रीन स्प्रे इस्तेमाल करना सेफ है? जानें एक्सपर्ट की राय

सनस्क्रीन लगाने पर चेहरा डार्क दिखने के मुख्य कारण- Why Does Sunscreen Darken Skin

स्किन का ड्राई होना

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो ऐसे में सनस्क्रीन लगाने पर आपकी स्किन पर व्हाइट लेयर अलग से नजर आ सकती है। यह कुछ देर के लिए त्वचा को डार्क दिखाने का कारण भी बन सकता है। इसलिए सनस्क्रीन लगाने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है।

सनस्क्रीन ऑक्सीडाइज्ड होना

कई बार सनस्क्रीन के ऑक्सीडाइज्ड होने के कारण भी त्वचा डार्क नजर आ सकती है। दरअसल, ऐसा विटामिन-सी युक्त सनस्क्रीन इस्तेमाल करने पर ज्यादा होता है। यह स्किन पर ठीक से सोख नहीं पाती है, जिस कारण यह हवा के संपर्क में आकर ऑक्सीडाइज्ड होने लगती है। 

इसे भी पढ़े- सनस्क्रीन से जुड़े इन 5 मिथकों पर क्या आप भी करते हैं भरोसा? जानें इनकी सच्चाई

फिजिकल सनस्क्रीन इस्तेमाल करना

फिजिकल सनस्क्रीन इस्तेमाल करने पर भी त्वचा कुछ समय के लिए डार्क नजर आ सकती है। दरअसल, कई बार फिजिकल सनस्क्रीन त्वचा में सोख नहीं पाती है, ऐसे में यह स्किन पर डार्क लेयर बनाने लगती है। 

इन बातों का रखें ध्यान-

  • अगर आप सनस्क्रीन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप सनस्क्रीन से पहले स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें, जिससे त्वचा को सनस्क्रीन सोखने में आसानी हो।
  • अपने स्किन टाइप और मौसम को देखते हुए ही सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, क्योंकि गलत सनस्क्रीन के इस्तेमाल से भी आपकी स्किन डार्क नजर आ सकती है।

इन कारणों से सनस्क्रीन आपकी स्किन को डार्क दिखा सकती है। लेकिन किसी भी सनस्क्रीन के कारण स्किन लंबे समय के लिए डार्क नहीं होती है। यह केवल कुछ ही देर के लिए आपकी स्किन पर नजर आ सकता है। इसलिए एक्सपर्ट की सलाह लेकर अपने स्किन टाइप के मुताबिक सनस्क्रीन चुनना बहुत जरूरी है।  

 

Read Next

Gold Facial: इस वीकेंड घर बैठे करें गोल्ड फेशियल, जानें त्‍वचा के ल‍िए इसके फायदे और जरूरी सावधान‍ियां

Disclaimer