Medically Reviewed by Dr Vijay Singhal

क्या मेथी पीसकर सिर में लगाने से नए बाल उगते हैं? सच्चाई खुद एक्सपर्ट से जानें

Fenugreek paste for hair regrowth: मेथी दाना प्रोटीन से भरपूर सीड है जिसका इस्तेमाल लोग कई प्रकार से करते हैं। आज हम बात करेंगे कि क्या इन बीजों को पीसकर लगाने से नए बाल उगते हैं? आइए, जानते हैं इस बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मेथी पीसकर सिर में लगाने से नए बाल उगते हैं? सच्चाई खुद एक्सपर्ट से जानें

Fenugreek paste for hair regrowth: मेथी दाना, कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर है और बालों के लिए ये काफी कारगर सुपरफूड है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ये बालों की कई प्रकार की समस्याओं के लिए काफी कारगर हल है। दरअसल, मेथी दाना में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड (nicotinic acid), आयरन (iron), लेसिथिन (lecithin), एंटीफंगल और रोगाणुरोधी गुणों (antifungal and antimicrobial properties)के कारण बालों के झड़ने, रूसी, सूखापन और खुजली को रोककर खोपड़ी को लाभ पहुंचाता है जड़ों को मजबूत करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलने के साथ इसकी बनावट भी बेहतर होती है। ऐसे में जानते हैं क्या मेथी पीसकर सिर में लगाने से नए बाल उगते हैं? जानते हैं इस बारे में डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट-डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली से।


इस पेज पर:-


क्या मेथी पीसकर सिर में लगाने से नए बाल उगते हैं?

मेथी बालों के लिए फायदेमंद मानी जाती है, लेकिन इसे लगाना नए बाल उगाने का सीधा और पक्का उपाय नहीं है। मेथी के दानों में प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है, जो कमजोर बालों को मजबूत करता है, टूटना कम करता है और स्कैल्प में हल्की नमी देकर डैंड्रफ और खुजली को नियंत्रित करता है। यह बालों की जड़ें स्वस्थ बनाता है, जिससे बाल झड़ना धीमा होता है और ग्रोथ का माहौल बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें: बालों के लिए फायदेमंद है काली मिर्च का पानी, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

हालांकि, केवल मेथी लगाने से खाली जगहों पर नए बाल उग आना उम्मीद करना गलत है क्योंकि हेयर ग्रोथ कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे हार्मोन, जेनेटिक्स, पोषण, तनाव और स्कैल्प हेल्थ। मेथी इनमें सपोर्ट तो देती है पर मेडिकल ट्रीटमेंट की जगह नहीं ले सकती। अगर इसे नियमित रूप से दही या नारियल तेल में मिलाकर हफ्ते में 1-2 बार लगाया जाए तो बालों की क्वालिटी, शाइन और मोटाई में सुधार दिख सकता है।

methi_benefits

स्कैल्प और बालों के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी?

मेथी स्कैल्प और बाल दोनों के लिए बेहद कारगर है और आप अपने बालों के लिए मेथी का पेस्ट और मेथी के तेल का भी चुनाव कर सकते हैं। मेथी के बीजों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड रोमछिद्रों और जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जबकि आयरन बालों के विकास के लिए ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इतना ही नहीं मेथी एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल और सूजन-रोधी गुण जलन को कम करते हैं, डैंड्रफ कम करते हैं और बालों के झड़ने को नियंत्रित करते हैं।

इसके अलावा मेथी के बीजों में मिलने वाला स्कैल्प को लेसिथिन हाइड्रेट करता है और दही के साथ मिलाने पर यह नमी और कोमलता प्रदान करता है। इस प्रकार से मेथी का पेस्ट बालों के लिए हर प्रकार से फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: सहजन का पानी बालों की ग्रोथ के लिए है फायदेमंद, जानें इस्तेमाल का तरीका

हालांकि, तथ्य ये भी हैं कि मेथी को सपोर्टिव ट्रीटमेंट समझें, यह बाल झड़ना कम करती है, जड़ों को मजबूत बनाती है और ग्रोथ में मदद करती है, लेकिन पूरी तरह नए बाल उगाने का दावा वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं है। तो बालों के लिए मेथी का इस्तेमाल करें पर ये न सोचें कि इससे आपके बाल सच में रिग्रो करेंगे।

यह विडियो भी देखें

Read Next

हफ्ते में दो बार Coconut Oil से चंपी की तो रुक गया Hair Fall, जानें मेरा Experience और एक्सपर्ट की सलाह

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 09, 2025 14:40 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS