Doctor Verified

गर्भपात के बाद हो सकती है हैवी ब्‍लीड‍िंग, राहत के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 5 ट‍िप्‍स

गर्भपात के बाद कुछ मह‍िलाओं को हैवी ब्‍लीड‍िंग का सामना करना पड़ता है। इसे कम करने के ल‍िए डॉक्‍टर के बताए आसान ट‍िप्‍स जान लें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भपात के बाद हो सकती है हैवी ब्‍लीड‍िंग, राहत के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 5 ट‍िप्‍स


Tips to Reduce Post Abortion Bleeding: गर्भपात होना क‍िसी भी मह‍िला के ल‍िए शारीर‍िक और मानस‍िक तौर पर मुश्‍क‍िल होता है। गर्भपात के बाद मह‍िलाओं के ल‍िए कई शारीर‍िक चुनौत‍ियां भी आती हैं ज‍िनमें से एक है ब्‍लीड‍िंग। गर्भपात के बाद हफ्ते भर से लेकर करीब 15 द‍िनों तक ब्‍लीड‍िंग होती है। यह एक सामान्‍य प्रक्र‍िया है। लेक‍िन कुछ मह‍िलाओं को इस दौरान हैवी ब्‍लीड‍िंग का सामना करना पड़ता है। सर्ज‍िकल गर्भपात की तुलना में, मेड‍िकल गर्भपात में ब्‍लीडि‍ंग ज्‍यादा होती है। कुछ मह‍िलाओं को ब्‍लीड‍िंग के साथ ब्‍लड क्‍लॉट्स भी आते हैं। गर्भपात के बाद होने वाली ब्‍लीड‍िंग, पीर‍ियड्स के दौरान होने वाली ब्‍लीड‍िंग से ज्‍यादा हो सकती है। यह ब्‍लीड‍िंग, पीर‍ियड्स के दौरान होने वाली ब्‍लीड‍िंग से अलग होती है। गर्भपात के बाद होने वाली ब्‍लीड‍िंग को रोका नहीं जा सकता लेक‍िन कुछ ट‍िप्‍स हैं, ज‍िनकी मदद से गर्भपात के बाद होने वाली ब्‍लीड‍िंग को कम करने का प्रयास क‍िया जा सकता है। इन ट‍िप्‍स को आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।

tips to reduce post abortion

गर्भपात के बाद हैवी ब्‍लीड‍िंग कम करने के ट‍िप्‍स- Tips to Reduce Post Abortion Bleeding 

  • गर्भपात के बाद हैवी ब्‍लीड‍िंग हो सकती है, ऐसे में आपको लक्षणों को कंट्रोल करने के ल‍िए ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम करना चाह‍िए। इससे शरीर की र‍िकवरी जल्‍दी होगी। 
  • ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी का सेवन करें। इससे शरीर डि‍हाइड्रेशन से बचेगा और शरीर की र‍िकवरी जल्‍दी होगी। 
  • गर्भपात के बाद हैवी ब्‍लीड‍िंग को कंट्रोल करने के ल‍िए ज्‍यादा भारी चीजों को उठाने से बचें।  
  • गर्भपात के बाद डॉक्‍टर की सलाह पर बताई गई दवाओं को समय पर खाएं, इससे लक्षणों को कंट्रोल क‍िया जा सकता है। 
  • हैवी ब्‍लीड‍िंग में पैड्स का इस्‍तेमाल करें। कई म‍ह‍िलाएं ब्‍लीड‍िंग में टैम्पॉन का इस्‍तेमाल करती हैं, लेक‍िन इससे इंफेक्‍शन बढ़ सकता है।
  • हैवी ब्‍लीड‍िंग होने पर एल्‍कोहल और धूम्रपान से दूर रहें। इससे र‍िकवरी स्‍लो हो जाती है।
  • ब्‍लीड‍िंग को ट्रैक करने के ल‍िए एक नोट बनाएं और हर द‍िन की गत‍िव‍िध उसमें दर्ज करें। इस तरह आप लक्षणों को बेहतर समझ सकती हैं। 
  • समय-समय पर डॉक्‍टर से जांच करवाएं और असामान्‍य लक्षण नजर आने पर डॉक्‍टर से संपर्क करें। 

इसे भी पढ़ें- प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं तो गर्भपात का खतरा कम करने के लिए अपनाएं डॉक्‍टर की ये 5 सलाह

डॉक्‍टर से कब म‍िलें?- When To Seek Doctor Help 

  • 15 द‍िनों से ज्‍यादा ब्‍लीड‍िंग होने पर डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • चक्‍कर या अध‍िक कमजोरी आने पर सलाह लें। 
  • ज्‍यादा ब्‍लड क्‍लॉट्स होना या रुक-रुककर ब्‍लीड‍िंग होना।
  • ब्‍लीड‍िंग के साथ दस्‍त, उल्‍टी या बुखार की स्‍थ‍ित‍ि।
  • पेल्‍व‍िक क्षेत्र में अध‍िक दर्द महसूस होना।  
  • गर्भपात के 4 से 8 हफ्ते बाद भी पीर‍ियड्स शुरू न होना।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

महिलाएं हेल्दी रहने के लिए सुबह के रूटीन में शामिल करें ये 3 आदतें, कई बीमारियों से होगा बचाव

Disclaimer