क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा सोते समय क्यों स्माइल करता है

जब किसी शिशु का जन्म होता है तो वह घंटों तक सोते रहते हैं। बच्चे की मुस्कान देखकर हर कोई खुश रहता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा सोते समय क्यों स्माइल करता  है


जब किसी के घर में छोटे बच्चे होतें हैं तो वो घर किलकारियों से गूंजता रहता है। हर किसी के चेहरे पर मुस्कुरान होती है छोटे बच्चे को देखकर, हर कोई उस बच्चे को अपनी गोद में लेकर खिलाना चाहता है। जब किसी शिशु का जन्म होता है तो वह घंटों तक सोते रहते हैं। बच्चे की मुस्कान देखकर हर कोई खुश रहता है। लेकिन बच्चे का जागते हुए स्माइल करना आम बात होती है , लेकिन अगर सोते हुए स्माइल करता है तो ऐसा क्यों होता है सोचा है आपने। इसके बारे में हर माता-पिता को पता होना चाहिए कि उनका छोटा बच्चा सोते समय क्यों स्माइल करता है।

insidesleepinghappyness

 इसे भी पढ़ें : New Born Care : जानें नवजात बच्‍चे के इन 5 अजीब व्‍यवहार के क्‍या हो सकती हैं वजह?

बच्चा सोते समय क्यों स्माइल करता  है

घर के बड़ों का कहना होता कि जब छोटा बच्चा सोते समय स्माइल करता है तो वह अपने पिछले जन्म को याद करता है, लेकिन ऐसा नहीं होता, जब कोई छोटा बच्चा सोते समय स्माइल करता है तो इसके पीछे की वजह कुछ और ही होती है आइए जानतें हैं क्या है वो वजह जिससे बच्चा सोते समय स्माइल करता है।

बच्चों का मानस्कि विकास होना

जब कोई शिशु पैदा होता है तो उसके बाद उसके शरीर में दिनों के बढ़ने के साथ बदलाव भी होते हैं। जिसमें से मानस्कि विकास भी होता है। जब कोई बच्चा अपने विकास की ओर होता है तो उसके शरीर में काफी कुछ नया देखने को मिलता है उसमें से ही एक है जब शिशु सोते हुए स्माइल करता है या अलग-अलग तरह के मुंह बनाना है। 

बच्चे शरीर से जब गैस पास करते हैं

अक्सर बच्चों को जब पेट में गैस की परेशानी होती हो तो वह रोते रहते हैं और कुछ भी अच्छे से नहीं खाते। लेकिन अगर बच्चा अपने इस समस्या से निजात पा लेता है तो वह सोते समय स्माइल कर सकता है, क्योंकि उसे शरीर में होने वाली परेशानी से राहत मिल जाती है। 

इसे भी पढ़ें : बच्‍चें की स्किन को नुकसान से बचाना है, तो बेबी केयर प्रॉडक्‍ट खरीदते समय करें इन 5 टॉक्सिक केमिकल की जांच

जब बच्चा 30 दिन का होकर सोते हुए स्माइस पास करें

जब शिशु 30 दिन का हो जाता है तो वह लोगों को पहचानने लगता है, उस बच्चे को पता होता है कि उसकी मां कौन है क्योंकि ज्यादा समय वह मां के साथ ही बीताता है। इसलिए वह सोते समय भी आपका चेहरा देखता है और स्माइल पास करता है। 

insidebabysmile

बच्चे में जब फिलिंग डेवलप हो जाएं

समय के साथ बच्चे में फिलिंग भी आने लग जाती है उससे समझ आने लगता है कि कब उसे प्यार किया जा रहा है और कब उस पर गुस्सा किया जा रहा। इसलिए जब बच्चा सोते हुए अपनी खुशी के पल याद करता है तो वह स्माइल करता है। जिसे देखकर हर पेरेंट्रस को खुशी मिलती है। 

सोते हुए स्माइल करने के कई ओर कारण भी होते हैं

कई बार बच्चे के पेट में परेशानी हो जाती है, जिससे वह बता नहीं सकता। ऐसे में बच्चा अपने फेस से अलग-अलग व्यंजन देता है।

इसे भी पढ़ें : गर्भावस्था के दौरान बच्चे के मस्तिष्क विकास के लिए जरूर खाएं ये स्वादिष्ट खाना

बच्चा चाहे छोटा हो या बड़ा मां-पिता के लिए वह उसका सब कुछ होता है। हर पेरेंट्रस को अपने बच्चे से जुड़ी हर चीज के बारे में पता होना जरूरी होता है, जिसमें से सोते हुए स्माइल करना भी एक अहम जानकारी है। 

Read More Article On Parenting In Hindi

Read Next

गर्भावस्था के दौरान बच्चे के मस्तिष्क विकास के लिए जरूर खाएं ये स्वादिष्ट खाना

Disclaimer