New Born Care : जानें नवजात बच्‍चे के इन 5 अजीब व्‍यवहार के क्‍या हो सकती हैं वजह?

यदि आप नए माता-पिता हैं, तो अपने छोटों में कुछ अलग और अजीब चीजें देख सकते हैं। इसलिए घबराएं नहीं, बल्कि आइए यहा बच्‍चें के अजीब व्‍यवहार की वजह जानें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
New Born Care : जानें नवजात बच्‍चे के इन 5 अजीब व्‍यवहार के क्‍या हो सकती हैं वजह?

यदि आप हाल ही में माता-पिता बने हैं, तो आप अपने बच्चे को कुछ अजीब चीजें या व्‍यवहार करते देख सकते हैं। जैसे कि वे एक झूठ-मूठ का या फिर नकली स्वर में खांस सकता है या झूठ-मूठ का रोना या फिर लगातार अपने शरीर में एक विशिष्ट क्षेत्र को स्पर्श करना शामिल हो सकता है। बच्‍चे का ऐसा करने के पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। नवजात बच्‍चों में एक अपरिपक्व तंत्रिका तंत्र होता है और उनका मस्तिष्क उस उम्र में विकसित हो रहा होता है। जो कि शायद इस तरह के व्यवहार का कारण हो सकता है। आइए यहां हम आपको नवजात बच्‍चे के द्वारा होने वाली प्रतिक्रियाएं और उनके कारण बताते हैं। 

अपने प्राइवेट पार्ट को छूना  

जब आप अपने बच्‍चे के डायपर बदलते हैं, तो आप उन्‍हें अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हुए देख सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि बच्चे को अपने जन्म के पहले 5 से 7 महीनों के दौरान अपने प्राइवेट पार्ट के साथ खेलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि वह अपने शरीर के बारे में पता लगाने और उसके बारे में जानने को उत्सुक होता है।  पता लगाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्‍चें की स्किन को नुकसान से बचाना है, तो बेबी केयर प्रॉडक्‍ट खरीदते समय करें इन 5 टॉक्सिक केमिकल की जांच

New Born Care Tips

अपनी बाँहें फैहराना या छितराना

जब एक नवजात बच्‍चा जब धीरे-धीरे बड़ा होता है, तो वह चलने की कोशिश करता है। इस प्रकार जब बच्‍चा चलने की कोशिश करता है, तो कई बार वह गिरता भी है। लेकिन इस दौरान जब बच्‍चे को गिरने की अनुभूति होती है, तो वह अपनी बाहों को फुलाना या फैहराना शुरू कर देते हैं।

खड़े रहना 

जब बच्चे चलना शुरू करते हैं, तो वे खड़े होने के लिए फर्नीचर के कोने को पकड़ते हैं। लेकिन अक्सर वे यह भूल सकते हैं कि परिणामस्वरूप कैसे बैठना है। आप अपने छोटे बच्‍चे को लंबे समय तक खड़े रहते देख सकते हैं। कुछ समय के बाद, आप उन्हें हर बार मदद कर सकते हैं, लेकिन हर बार ऐसा न करें। क्योंकि आप उन्हें बैठने का कौशल सीखाना होगा।

कुछ अलग या अजीब व्यवहार

कभी-कभी आप अपने बच्‍चे को कुछ अलग और अजीब व्‍यवहार करते देख सकते हैं। जिसमें वे कभी शांत हो जाएंगे, कभी वे कांपने लगेंगे। यह उनके अस्थिर तंत्रिका तंत्र के कारण होता है, जो अभी भी विकसित हो रहा है। इसलिए, वे अपनी गतिविधियों को नियंत्रित करने में उस समय इतने अच्छे नहीं हैं। इसलिए आप अपने बच्‍चे को हाथ लगाकर जांच सकते हैं कि आपका शिशु ठंडा महसूस कर रहा है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: जानिए आपके नवजात बच्‍चे के लिए कौन से एसेंशियल ऑयल का उपयोग है फायदेमंद

Weird Behavior

खांसी का आना या रोना 

आप अपने बच्चे की लगातार खांसी से परेशान हो सकते हैं। लेकिन एक बार में, आपको पता चल जाएगा कि वह ऐसा जान बूझकर कर रहा है या इसके पीछे कोई वजह है। यह तब होता है जब आपका बच्चा इस बारे में सीखता है कि दुनिया कैसे काम करती है। ऐसे में वह झूठ-मूठ का रोना या खांसने जैसी प्रतिक्रियाएं भी देता है, जिससे कि आपका ध्‍यान उसकी तरफ आकर्षित हो सके। 

Read More Article On New Born Care In Hindi 

Read Next

नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए आयुर्वेद में बताई गई हैं ये 5 बातें, इंडियन पेरेंट्स को जरूर अपनाना चाहिए इन्हें

Disclaimer