शेविंग के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान

How To Shave Safely: शेविंग करते दौरान कुछ खास सावधानियां न रखने से त्वचा को भारी नुकसान हो सकता है। आइए इस लेख में जानें इस बारे में।  
  • SHARE
  • FOLLOW
शेविंग के दौरान भूलकर भी न करें ये 4  गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान


समय के साथ ब्यूटी ट्रेंड्स में बदलाव आता रहता है। पहले घर पर खुद शेविंग करना काफी मुश्किल हो जाता था, लेकिन मार्केट में शेविंग के नए टूल्स आने ने शेविंग करना आसान हो गया है। शेविंग करना जितना आसान है, उतना ही जरूरी है शेविंग के दौरान सावधानी बरतना। कई लोग जल्दबाजी में रेजर का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो त्वचा के छीलने और कटने का कारण बन सकता है। इसके साथ ही कई लोगों को शेविंग के बाद त्वचा में खुजली और जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इस समस्या का मुख्य कारण है शेविंग के दौरान सावधानियों पर ध्यान न देना। तो चलिए आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं कि शेविंग के दौरान किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

safe shaving tips

शेविंग करते दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां- What Are The Do's And Don'ts While Shaving?

ड्राई स्किन को शेव करना 

जिन लोगों की स्किन प्राकृतिक रूप से ड्राई है, उनको शेविंग के दौरान खास सावधानी बरतनी चाहिए। ड्राई स्किन पर रेजर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को पहले से मॉइस्चराइज करके रखें। इसके लिए आप ऑयल बेस्ड शेविंग क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वहीं शेविंग के बाद किसी ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें, इससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा कम किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़े- शेविंग के बाद पैरों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

पुराने रेजर का इस्तेमाल करना

एक ही रेजर बार-बार इस्तेमाल करने से स्किन इन्फेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। हाइजीन न रखने से रेजर में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिसका इस्तेमाल करने पर त्वचा में जलन, खुजली, रेडनेस जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए हर बार इस्तेमाल के बाद रेजर का ब्लैड जरूर चेंज करें। अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के मुताबिक हर 5 से 7 इस्तेमाल के बाद रेजर बदलना जरूरी है, जिससे इन्फेक्शन का खतरा कम किया जा सके। 

गलत दिशा में शेव करना 

गलत दिशा में शेव करने से त्वचा से छीलने और कटने का खतरा बढ़ सकता है। अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की माने तो बालों की ग्रोथ की दिशा में शेव करने से स्किन इरीटेशन के जोखिमों को रोका जा सकता है। इसलिए शेविंग क्रीम लगाने के बाद बालों की ग्रोथ की दिशा में ही शेव करें। इसके साथ ही एक ही जगह पर बार-बार शेव करने और तेजी से रेजर इस्तेमाल करने से भी स्किन इन्फेक्शन्स की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। 

स्किन मॉइस्चराइज न करना

शेविंग करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना बेहद आवश्यक है। अगर आप शेविंग के बाद स्किन को मॉइस्चराइज नहीं करते हैं, तो इससे त्वचा में ड्राईनेस बढ़ सकती है। इसके कारण आपको स्किन इरीटेशन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं मॉइस्चराइज करने से त्वचा में नमी बनी रहती है, जो इन्फेक्शन होने की संभावनाएं कम कर सकती हैं। इसलिए शेविंग करने के बाद बर्फ से त्वचा की सिकाई करें और किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़े- अंडरआर्म्स के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ये है शेविंग का सही तरीका, नहीं होगी जलन

इन खास टिप्स को फॉलो करके इन्फेक्शन होने का खतरा कम किया जा सकता है। इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन के मुताबिक ही शेविंग क्रीम और रेजर को चुनें। 

 

Read Next

टमाटर से हटाएं मुंहासों के जिद्दी निशान, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

Disclaimer