हर महिला की ख्वाहिश होती है सुंदर और कोमल त्वचा वाले पैर हो। पर यह ख्वाहिश तभी पूरी होगी जब आप पैरों से अनचाहे बालों को हटाएंगी। पैरों से बाल हटाने के लिए वैसे तो बहुत तरीके हैं लेकिन शेविंग सबसे आसान तरीका है। पर शेविंग के बाद भी यह ख्वाहिश अधूरी सी लगती है क्योंकि जब आप पैरों पर उग आए बालों की शेविंग करती हैं तो कुछ समय बाद ही ये बाल चुभने लगते हैं। दरअसल शेविंग से बाल जड़ से नहीं निकलते। जिससे बहुत छोटे छोटे बाल वहीं रह जाने की वजह से चुभने लगते हैं और आपको वैसे पैर महसूस नहीं होते जिनकी आपने कल्पना की थी। लेकिन आपको जान कर खुशी होगी कि आप शेविंग करने के बाद भी स्मूद टांगें पा सकती हैं और वह भी बहुत मामूली टिप्स का पालन करने से। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
1. अपने पैरों पर सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें
कुछ महिलाएं पैरों पर सनस्क्रीन लगाना जरूरी नहीं समझती हैं। अगर आप ज्यादा एक्सफोलिएट करती हैं तो ऊपरी परत हटने के कारण आपकी स्किन सूर्य की किरणों से और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए अपने पैरों को स्मूद बनाने के लिए उन्हें सूर्य की गर्मी और नुकसान से बचा कर रखना भी जरूरी है ताकि वह देखने में लाल या जले हुए जैसे न लग पाएं।
2. शेविंग क्रीम और जेल का प्रयोग करें
अगर आप पैरों पर साबुन का प्रयोग करती हैं तो उनमें मौजूद कठोर केमिकल्स आपके पैरों को मुलायम होने से कोसों दूर रखते हैं। इसलिए जब भी शेविंग करें , साबुन का प्रयोग करने की बजाए शेविंग क्रीम या जेल का प्रयोग करें। ताकि आपके पैरों को नमी मिल सके। अगर यह जेल या क्रीम विटामिन ई से भरपूर होगा तो नतीजे और अच्छे देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें : सैलून या ब्यूटी पार्लर से आने के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?
3. एक्सफोलिएट करें
स्किन की डेड सेल्स निकालना भी आवश्यक स्टेप होता है। अगर आप इस डेड स्किन को नहीं निकालती हैं तो चाहे आप कोई भी मॉइश्चराइजर क्यों न प्रयोग कर रही हों, आपके पैरों तक वह पूरा लाभ नहीं पहुंचा पायेगा। इसलिए हफ्ते में एक बार अपने पैरों को एक्सफोलिएट जरूर कर लें ताकि सारी डेड स्किन सेल्स निकल सकें।
4. सोते समय बॉडी ऑयल का करें प्रयोग
खासकर सर्दियों के दौरान स्किन से मॉइश्चर लॉस होता है। अगर आप अपने पैरों के ऊपर तेल लगा लेंगी तो अंदर मौजूद वॉटर और मॉइश्चर कंटेंट ऐसे ही बरकरार रहेगा और आपकी स्किन समय समय में ड्राई नहीं होगी। इसलिए रात को सोने से पहले अपने पैरों पर कोई अच्छा सा एसेंशियल या बॉडी ऑयल लगा कर जरूर सोएं।
इसे भी पढ़ें : Pre-Wedding Beauty Tips: शादी से पहले घर बैठे बढ़ाएं अपने चेहरे का निखार, आजमाएं ये 5 ब्यूटी टिप्स
5. ह्यालुरोनिक एसिड का प्रयोग कर दें शुरू
अगर आपकी स्किन में स्मूदनेस कम होनी शुरू हो जाती है तो इसका अर्थ है आपका शरीर प्राकृतिक रूप से पर्याप्त ह्यालुरोनिक एसिड नहीं बना पा रहा है। इस समय आपको बहार से किसी अच्छे ब्रांड का मॉइश्चराइजर लेना चाहिए जिसमें ह्यालुरोनिक एसिड मुख्य रूप से शामिल हो।
6. जेंटल बॉडी वॉश का ही करें प्रयोग
कुछ बॉडी वॉश में काफी केमिकल होते हैं जो आपकी स्किन से सारा प्राकृतिक ऑयल सोख लेते हैं और आपकी स्किन काफी रफ और ड्राई हो जाती है। इसकी बजाए कुछ जेंटल बॉडी वॉश जो काफी क्रीमी भी हों उनका प्रयोग करना शुरू कर दें। नारियल का तेल भी इस मामले में काफी सहायक हो सकता है।
7. सुबह शेव करने की बजाए शाम में करें
जब आप सोती हैं तो पैरों पर थोड़ी थोड़ी सूजन आ जाती है। सुबह शेविंग करने के बाद सूजन आई जगह से शेव करना रह जाता है। जिसके कारण कुछ समय बाद अचानक से वह बाल दिखने लगते हैं जो आपने सोचा था कि आप शेव कर चुकी हैं। इसलिए सुबह की बजाए हमेशा शाम को या दोपहर में शेविंग करें।
शेविंग करते समय हमेशा अपने ब्लेड को नियमित रूप से बदलती रहें। पहले नीचे से शेव करें और बाद में ऊपर को ओर जाएं। इन टिप्स से आपका शेविंग का अनुभव काफी अच्छा रहेगा।
All images credit: freepik