
जैसा कि पूरी दुनिया कोविड से आज भी जूझ रही है। ऐसे में यदि आप किसी ब्यूटी सैलून या ब्यूटी पार्लर जाती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। हालांकि कोविड के केस अब काफी कम हो गए हैं और सब लोगों की जिंदगी वापस धीरे-धीरे पटरी पर आ गई है। लेकिन इस बात का मतलब लापरवाही बिल्कुल नहीं है क्योंकि हाल में ही ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर दुनियाभर में काफी सतर्कता बरती जा रही है और भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। इसके अलावा आमतौर पर पार्लर से वापस आने के बाद भी अक्सर महिलाओं से जाने अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं जो उन्हें महसूस भी नहीं होती। चाहे आपने फेशियल करवाया हो या बॉडी मसाज, लेकिन आपको कुछ आफ्टर केयर का जरूर ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे। यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं करेंगी तो आपको फायदा पहुंचने की जगह नुकसान ही पहुंचेगा। इन्हीं गलतियों को करने से आपको बचाने के लिए हम आपके लिए निम्न जानकारी लाए हैं ताकि आपको पूरा लाभ मिले और स्किन को भी नुकसान न पहुंचे।
वैक्सिंग के बाद न करें यह गलतियां (Not To Do Mistakes After Waxing)
- अगर आप वैक्सिंग करवा कर आती हैं तो अपनी स्किन को कभी भी गर्मी में या आस पास भी न लेकर जाएं। नहीं तो स्किन और अधिक लाल हो सकती है।
- अगर आप स्विमिंग करने की शौकीन हैं तो आपको एक दिन के लिए स्विमिंग से भी दूर रहना चाहिए।
- अपनी स्किन पर दो दिन के लिए स्क्रब या फिर किसी कठोर केमिकल का प्रयोग भी न करें। अपनी स्किन पर केवल लूफा का ही प्रयोग करें।
- अगर बिकिनी वैक्स करवाया है तो अधिक टाइट कपड़े भी न पहनें।
- इन गलतियों को करने से बचें और अपनी स्किन को भी इरिटेट होने से बचाएं।
थ्रेडिंग के बाद अपनाएं इन टिप्स को (Threading Aftercare)
- वैक्सिंग और थ्रेडिंग से आपकी स्किन सूर्य को लेकर अधिक सेंसिटिव हो जाती है। इसलिए आपको सनस्क्रीन का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
- अपने घर पहुंचते ही आपको आई ब्रो पर और जहां से वैक्स करवाई है, वहां पर एलो वेरा जेल का प्रयोग करना चाहिए।
- अगर एलो वेरा जेल का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं तो बर्फ से भी मसाज कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन लाल नहीं होगी।
- आईब्रो पर सूजन आने से बचाने के लिए ठंडे टी बैग्स को अपनी आईब्रो और अपर लिप पर 15 मिनट तक रखे रहने दें। इससे आपकी सारी सूजन चली जायेगी और लाल हुई स्किन भी अपने आप ही ठीक हो जाएगी।

फेशियल ग्लो को बरकरार रखने के लिए टिप्स ( Make Skin n Glow Last Longer After Facial)
- अगर आपने फेशियल करवाया है तो उस दिन ज्यादा भरी भरकम मेकअप का प्रयोग करने से बचें।
- फेशियल से आपके पोर्स खुल जाते हैं और अगर आपको पसीना आता है तो पसीना इन पोर्स में घुस कर उन्हें गंदा कर सकता है। जिससे पिंपल्स हो सकते है।
- इसलिए अधिक थकान भरा काम या एक्सरसाइज करने को भी एक दिन के लिए रहने दें।
- एक दिन के लिए बाहर ही न निकलें।
- साबुन और स्क्रब जैसे स्किन केयर रूटीन को भी छोड़ दें।
- अपने चेहरे को अधिक बार न छुएं।
इन टिप्स से आपका चेहरा फेशियल के काफी दिनों बाद तक भी चमकता रहेगा।
इसे भी पढ़ें- पार्लर या सैलून में फेशियल कराने और क्लीनिक में फेशियल कराने में क्या अंतर है? समझें दोनों का फर्क
फेस ब्लीच आफ्टर केयर टिप्स (Face Bleach Aftercare)
- अगर ब्लीच करवाई है तो उस दिन फेस वॉश या क्रीम जैसे हैवी केमिकल्स का प्रयोग करने से बचें। फेशियल ब्लीच काफी मजबूत होती है।
- इसलिए सूरज की रोशनी में जाने से भी बचें। क्योंकि आपको स्किन जल सकती है।
- ब्लीच करवाने के बाद अधिक से अधिक पानी पिएं और अपने आप को हाइड्रेटेड रखें।
- ब्लीच आपकी स्किन को डिहाइड्रेट कर देती है इसलिए इसे हाइड्रेट करना भी काफी आवश्यक होता है।
- इन टिप्स से ब्लीच करवाने के बाद आपकी स्किन को नकारत्मक रूप से प्रभावित नहीं करेगी।
सैलून सर्विस लेने के बाद आपको इन सब टिप्स का पता होना चाहिए और अगर चेहरे पर कोई ट्रीटमेंट करवाया है तो उसके बाद केमिकल्स आदि का प्रयोग करने से बचें। ऐसी गलतियां करने से आप अपनी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए जब भी अगली बार सैलून जाएं तो इन टिप्स का ध्यान जरूर रखें।