Doctor Verified

प्राइवेट पार्ट में दाद हो जाए तो कैसे करें इलाज? डॉक्टर से जानें

Ringworms in private part: प्राइवेट पार्ट में दाद का होना काफी दर्दनाक हो सकता है और यह जल्दी ठीक भी नहीं होता है। ऐसे में डॉक्टर से जानें इस समस्या का इलाज क्या है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्राइवेट पार्ट में दाद हो जाए तो कैसे करें इलाज? डॉक्टर से जानें


Ringworms in private part: दाद की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। बरसात के मौसम में यह दिक्कत बहुत से लोगों को परेशान करती है। दरअसल, बरसात में लंबे समय तक नमी और पसीना का जमा होना फंगल ग्रोथ का कारण बनता है जिससे दाद की दिक्कत हो सकती है। समय के साथ यह दिक्कत गंभीर रूप ले सकती है और रिंगवर्म फैल सकता है। यह इतना गंभीर हो सकता है कि काफी दूर तक फैल सकता है। ऐसी स्थिति में कई बार पैरों और जांघों का दाद, प्राइवेट पार्ट्स तक में फैल जाता है। ये इतना बुरा होता है कि आपको कपड़े पहनने तक में मुश्किल हो सकती है। यहां तक कि आप अपने अंडरगारमेंट्स तक नहीं पहन पाएंगे। ऐसे में कुछ लोग घरेलू उपचारों को अपनाने लगते हैं जो कि खतरनाक हो सकता है जबकि ऐसे में सीधे डॉक्टर से इलाज लेना चाहिए। क्या है यह इलाज, जानने के लिए हमने Dr. N Sapna Lulla, Lead Consultant - Obstetrics & Gynaecology, Aster CMI Hospital, Bangalore से बात की।

प्राइवेट पार्ट में दाद का इलाज कैसे किया जाता है-Treatment of ringworms in private part in Hindi

Dr. N Sapna Lulla, बताती हैं कि गुप्तांग में दाद, जिसे जॉक इच (jock itch) भी कहते हैं, एक फंगल संक्रमण है जो खुजली, लालिमा और दाने का कारण बनता है। ऐसे में पहले दिन से ही कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इलाज किया जा सकता है। जैसे कि

प्रभावित जगह को साबुन और पानी से धोना

प्राइवेट पार्ट में दाद के इलाज की शुरुआत आप साबुन और पानी से कर सकते हैं। आपको करना यह है कि पहले उस जगह को साबुन से साफ करें और सूखा लें। साबुन आप डॉक्टर से पूछकर ही लें और उसे लगाकर पानी से धोएं और साफ कपड़े से पोंछें। यह काम आप दिन में दो बार जरूर करें खासकर कि कहीं भी बाहर से आने के बाद इसे फॉलो जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: इसे पीकर नहीं होगी बरसात में दाद खाज खुजली, जानें बनाने का तरीका और आयुर्वेदिक फायदे

एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल करें

क्लोट्रिमेजोल या टेरबिनाफाइन (clotrimazole or terbinafine) जैसी एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल कम से कम 2 से 4 हफ्तों तक दिन में दो बार करें। यह दोनों ही एंटीफंगल गुणों से भरपूर हैं जो दाद में तेजी से काम करते हैं और खुजली व जलन से राहत दिलाते हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है यह दाद को और फैलने से रोकता है। इसलिए आप इस एंटीफंगल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Chikungunya me kahan soye

ढीले और सूती अंडरवियर पहनें

त्वचा को सांस लेने देने के लिए ढीले, साफ सूती अंडरवियर पहनें। रोजाना कपड़े और अंडरवियर बदलें, खासकर अगर आपको पसीना आता हो। इसके अलावा कुछ लोगों को प्राइवेट पार्ट में अक्सर खुजली होती है और अंडरवियर पसीने से गीला महसूस होता है पर वे इस नजरअंदाज करते हैं। जबकि, यह सही नहीं है। आपको जैसे ही गीला महसूस हो या फिर प्राइवेट पार्ट में खुजली तो अंडरवियर बदल लें। इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है और दाद जैसी दिक्कत फैलती नहीं है।

नहाने के बाद प्रभावित जगह को हमेशा अच्छी तरह सुखाएं

दाद को फैलने से रोकना भी इलाज का ही हिस्सा है, ऐसे में नहाने के बाद प्रभावित जगह को हमेशा सूती तौलिए से पोंछकर सुखाएं। यहां पानी और नमी को ठहरने न दें जो कि दाद फैलने का खतरा पैदा करता है और इंफेक्शन फैलता है। इससे अलावा इस तौलिए को तुरंत साफ करके रख दें ताकि दाद का खतरा आपके दूसरे अंगों को न हो।

इसे भी पढ़ें: Sweat Fungus: पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जल्द मिलेगा आराम

दाने को खुजलाएं नहीं

अक्सर दाद के दानों में खुजली होती है और यह फैल जाती है। लेकिन आपको इसे फैलने से रोकना है तो दाने को खुजलाएं नहीं, क्योंकि इससे संक्रमण फैल सकता है। इसके अलावा अगर दाद की दिक्कत सही भी हो रही होगी तो खुजलाने से यह भड़क सकती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान:

टाइट या सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें। तौलिये, कपड़े या साबुन दूसरों के साथ शेयर न करें। अपनी निजी चीजों को अलग रखें। क्रीम का इस्तेमाल जल्दी बंद न करें, भले ही यह बेहतर लग रहा हो। अगर संक्रमण में सुधार न हो या बिगड़ जाए, तो डॉक्टर से मिलें। उचित देखभाल और सफाई से दाद का इलाज किया जा सकता है और उसे दोबारा होने से रोका जा सकता है।

FAQ

  • दाद बार-बार क्यों होती है?

    दाद बार-बार इसलिए होता है क्योंकि यह नमी और गंदगी के संपर्क से त्वचा में पनपने वाला फंगल इंफेक्शन है। इलाज के बाद भी अगर पूरी तरह से दाद ठीक नहीं होता और थोड़ा सा भी इंफेक्शन रह जाए तो यह बाकी शरीर में फैलने लगते हैं। इससे दाद, रहकर बार-बार हो सकता है। 
  • दाद होने पर कौन सा साबुन लगाना चाहिए?

    दाद होने पर कोई भी साबुन लगाना हमेशा फायदेमंद नहीं होता बल्कि एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल साबुन का इस्तेमाल करें जो कि दाद को पूरी तरह से ठीक होने में मदद कर सकता है। साथ ही यह स्किन को साफ रखने में भी मददगार है तो दाद में एंटीफंगल साबुन का ही इस्तेमाल करें।
  • नींबू से दाद का इलाज कैसे करें?

    नींबू, विटामिन सी और अपने एंटीफंगल व एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण मददगार हो सकता है लेकिन यह दाद वाली त्वचा में जलन, खुजली और घाव को गंभीर रूप भी दे सकता है। इसलिए इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें और दाद में ऐसे ही किसी घरेलू उपाय को आजमाने से बचें।

 

 

 

Read Next

हेल्दी स्नैकिंग रिपोर्ट: 65% भारतीयों को स्नैक्स में पसंद है मखाना, जानें और क्या-क्या है लिस्ट में शामिल

Disclaimer

TAGS