अगर आप सर्दियों में ड्राय और फटी त्वचा से परेशान हैं तो आप जेल मॉइश्चराइजर को एप्लाई कर सकते हैं। जेल मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन वाले लोगों को सबसे ज्यादा सूट करते हैं और ये स्किन में घुल जाने के कारण अलग से लेयर क्रिएट नहीं करते। जेल मॉइश्चराइजर से आप अपनी त्वचा में शाइन ला सकते हैं। बाजार में जेल मॉइश्चराइजर की कीमत ज्यादा भी है और उसमें मौजूद कैमिकल्स आपकी त्वचा को खराब कर सकते हैं। आर्टिफिशियल मॉइश्चराइजर के बजाय आप घर पर अपना जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर बना सकते हैं। ये मॉइश्चराइजर नैचुरल होने के कारण आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और आप इसे अपनी जरूरत के मुताबिक मात्रा में बना सकते हैं। इस लेख में हम जेल मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका और फायदे जानेंगे।
image source:themakeyourownzone.com
जेल मॉइश्चराइजर कैसे बनाएं? (How to make gel based moisturizer at home)
जेल मॉइश्चराइजर बनाने की सामग्री: जेल मॉइश्चराइजर बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल, बीवैक्स, विटामिन ई ऑयल, एलोवेरा जेल की जरूरत होगी।
जेल मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका:
- जेल मॉइश्चराइजर बनाने के लिए ऑलिव ऑयल में नारियल तेल की कुछ बूंदों को मिक्स करें।
- अब उसमें बीवैक्स डालें और विटामिन ई ऑयल कैप्सूल से निकालकर डालें।
- अब आप एक पैन में पानी गरम करें और उसके बीच में एक बर्तन रखकर उसमें ये मिश्रण डाल दें।
- पानी गरम होने के साथ बर्तन में रखा मिश्रण भी पिघल जाएगा।
- अब आप एलोवेरा जेल को मिश्रण में मिला दें।
- जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे एक बाउल में निकालकर रख दें।
- मिश्रण ठंडा होने के साथ जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर में बदल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से मिल सकते हैं 5 फायदे, एक्सपर्ट से जानें किन गलतियों से बचें
जेल मॉइश्चराइजर को लगाने का तरीका
जेल मॉइश्चराइजर को लगाने के लिए आप पहले अपने चेहरे को साफ कर लें, क्योंकि इसमें एलोवेरा जेल मिला हुआ है तो आप इसे सनस्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साफ चेहरे पर आप मॉइश्चराइजर के डॉट लगाते हुए पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से हाथों से मसाज करते हुए मॉइश्चराइजर को फैलाएं। इसके बाद आप हाथ को गोल घुमाकर स्किन में मॉइश्चराइजर को एब्सॉर्ब होने दें, तब तक आप स्किन की मसाज करें जब तक स्किन, मॉइश्चराइजर को अच्छी तरह से एब्सॉर्ब न कर लें।
घर के बने जेल मॉइश्चराइजर के फायदे (Benefits of DIY gel based moisturizer)
image source:google
घर के बने जेल मॉइश्चराइजर के कई फायदे होते हैं जैसे-
- घर का बना जेल मॉइश्चराइजर नैचुरल है इसलिए ये आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
- घर के बने जेल मॉइश्चराइजर में किसी तरह के कोई ऑर्टिफिशियल कैमिकल मौजूद नहीं है।
- त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप जेल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जेल मॉइश्चराइजर उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिनकी स्किन ऑयली होती है, ये स्किन पर लेयर क्रिएट करने के बजाय स्किन में मिक्स हो जाता है।
- ठंड के दिनों में त्वचा को ड्राय होने से बचाना चाहते हैं तो घर का बना जेल जेल मॉइश्चराइजर लगाएं।
इसे भी पढ़ें- 5 तरह के होते हैं कोकोनट ऑयल, जानें किस इस्तेमाल के लिए कौन सा नारियल तेल है बेस्ट
जेल मॉइश्चराइजर को स्टोर कैसे करें?
जेल मॉइश्चराइजर को स्टोर करने के लिए आप एक क्लीन कंटेनर लें, अगर कंटेनर गंदा होगा तो आपको इंफेक्शन भी हो सकता है। कंटेनर में आप प्रोडक्ट को भरकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। आपको उतना ही मॉइश्चराइजर बनाना चाहिए जितने की आपको जरूरत हो। आप 7 दिन के मुताबिक भी जेल मॉइश्चराइजर तैयार कर सकते हैं ताकि एक हफ्ते से ज्यादा आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करें, ठंड के दिनों में भी आपको घर के बने मॉइश्चराइजर को हफ्ते भर से जाना इस्तेमाल नहीं करना है और इसे सीधे सनलाइट में रखने से बचें।
जेल मॉइश्चराइजर को बनाने के प्रोसेस में इस्तेमाल की गई सामग्री में अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो आप अपने स्किन स्पेशलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें।
main image source:themakeyourownzone.com