नारियल तेल (कोकोनट ऑयल) से घर पर बनाएं नैचुरल शैंपू, रुकेगा हेयर फॉल और बढ़ेंगे बाल

नारियल का तेल बालाें के लिए बेहद लाभकारी हाेता है। आप चाहें ताे इससे घर पर ही तरह-तरह के शैंपू बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
नारियल तेल (कोकोनट ऑयल) से घर पर बनाएं नैचुरल शैंपू, रुकेगा हेयर फॉल और बढ़ेंगे बाल

क्या आप भी लंबे, चमकदार और खूबसूरत बाल पाना चाहती हैं? हर लड़की, महिला की चाहत बालाें काे खूबसूरत बनाने की हाेती है, लेकिन धूल-मिट्टी, प्रदूषण और अधिक कैमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेने से बाल डैमेज या खराब हाेने लगते हैं। इसके अलावा कैमिकल युक्त हेयर प्राेडक्ट्स के इस्तेमाल से भी बालाें काे नुकसान पहुंचता है। मार्केट में कैमिकल वाले शैंपू भी आते हैं, जिनके इस्तेमाल से बाल टूटने या झड़ने लगते हैं। अगर आप अपने बालाें काे कैमिकल के नुकसान से बचाना चाहती हैं, ताे नारियल तेल से घर पर ही बने शैंपू का यूज कर सकती हैं।

नारियल के तेल का इस्तेमाल काफी पुराने समय से किया जाता रहा है। यह सेहत, त्वचा और बालाें के लिए बेहद लाभकारी हाेता है। नारियल तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। यह बालाें का रूखापन दूर करता है और उन्हें चमकदार बनाता है। नारियल तेल से कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं।  बालाें पर इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत बनते हैं। चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट पूजा गाेयल से जानें घर पर नारियल के तेल से शैंपू बनाने के तरीके (How to Make DIY Shampoo with Coconut Oil) -

coconut oil shampoo

1. नारियल तेल और एलाेवेरा जेल से घर पर बनाएं शैंपू (DIY Shampoo with Coconut Oil and Aloe Vera Gel)

  • नारियल तेल : 1/2 कप
  • एलाेवेरा जेल : 2 बड़े चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल : 2 बूंदें

बालाें के विकास के लिए नारियल तेल और एलाेवेरा जेल से तैयार शैंपू का इस्तेमाल करना बेहद लाभकारी हाेता है। इसे बनाने के लिए आप बाउल में नारियल तेल और एलाेवेरा जेल काे मिक्स कर लें। आप चाहें ताे इसके साथ ही एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकती हैं। इन सभी चीजाें काे मिक्स करके किसी बॉटल में स्टाेर कर दें। इसके बाद आप इसका रेगुलर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक बेहतरीन घरेलू या हाेममेड शैंपू है। इससे बालाें की ड्रायनेस दूर हाेती है। बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। 

Shampoo With Coconut Oil and Honey

2. नारियल तेल और शहद से घर पर बनाएं शैंपू (DIY Shampoo With Coconut Oil and Honey)

  • नारियल तेल :  1 कप
  • शहद : 1 चम्मच
  • एलाेवेरा जेल : दाे बड़े चम्मच
  • पानी 

नारियल तेल और शहद से शैंपू तैयार किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटाेरी में नारियल तेल, शहद और एलाेवेरा जेल मिला लें। इस मिश्रण काे अच्छी तरह से फेंट लें और शीशी में डाल लें। आप इसे फ्रिज में स्टाेर करके रख सकते हैं। इसके बाद इसे बालाें काे धाेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे रेगुलर इस्तेमाल से बालाें का झड़ना बंद हाेता है, साथ ही यह बालाें की ग्राेथ काे भी बढ़ाता है। 

3. नारियल तेल और जाेजाेबा तेल से बनाएं शैंपू (DIY Shampoo With Coconut Oil and Jojoba Oil)

  • नारियल तेल : 1 बड़ा चम्मच 
  • जाेजाेबा ऑयल : 1/2 चम्मच
  • पानी : आधा कप
  • लिक्विड हर्बल साेप : आधा कप 

रेगुलर यूज के लिए यह शैंपू बेहद लाभकारी हाेता है। इसे बनाने के लिए आप ऊपर बताए गए सभी मिश्रण काे अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद तैयार शैंपू काे एक बाेतल में रख दें। इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगभग एक महीने तक स्टाेर किया जा सकता है। आप चाहें ताे थाेड़ा-थाेड़ा करके भी बना सकते हैं।

Shampoo With Coconut Oil and Honey

4. नारियल तेल और दूध से घर पर बनाएं नैचुरल शैंपू (DIY Shampoo With Coconut Oil and Milk)

  • नारियल तेल : 4 चम्मच
  • नारियल का दूध : 2 चम्मच
  • ग्लिसरीन : कुछ बूंदें
  • माइल्ड शैंपू : आधा चम्मच

नारियल तेल और नारियल के दूध से तैयार हाेममेड शैंपू बालाें के लिए काफी फायदेमंद हाेता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल और नारियल के दूध काे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर ग्लिसरीन और माइल्ड शैंपू की कुछ बूदें मिला लें। इसके बाद इसे फ्रिज में स्टाेर करके रखें और बाल धाेने के लिए इस्तेमाल करें। नारियल के तेल और नारियल के दूध से तैयार शैंपू के इस्तेमाल से बालाें काे पाेषण मिलता है। इससे बाल मजबूत बनते हैं। साथ ही बालाें की ग्राेथ भी अच्छी हाेती है।

इसे भी पढ़ें - प्याज और चावल के पानी से बनाएं बेहतरीन हेयर टॉनिक, रेगुलर इस्तेमाल से बालों को मिलेंगे ये 5 फायदे

नारियल तेल से बने शैंपू के फायदे (DIY Coconut Oil Shampoo Benefits for Hair)

1. नारियल तेल से तैयार शैंपू के इस्तेमाल से बालाें काे पाेषण मिलता है। 

2. नारियल तेल से तैयार इन शैंपू से बालाें काे विकास हाेता है। बालाें की जल्दी ग्राेथ हाेती है और लंबे नजर आते हैं।

3. इन हाेममेड शैंपू के इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार बनते हैं।

4. नारियल तेल के ये शैंपू बालाें काे घना और मजबूत बनाते हैं।

5. बालाें का रूखापन दूर करते हैं। बालाें काे शाइनी बनाते हैं।

आप भी नारियल तेल के फायदाें काे लेने के लिए घर पर ही इससे तैयार तरह-तरह के शैंपू बना सकते हैं। बालाें पर इनके इस्तेमाल से बालाें काे काफी फायदे मिलते हैं।

Read More Articles on Hair Care in Hindi

Read Next

प्याज और चावल के पानी से बनाएं बेहतरीन हेयर टॉनिक, रेगुलर इस्तेमाल से बालों को मिलेंगे ये 5 फायदे

Disclaimer