Tumour And Cancer Difference- कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके होने का अगर जल्दी पता चल जाए तो इसका इलाज भी उतना आसान या कारगर हो सकता है। लेकिन कई लोग अक्सर ट्यूमर और कैंसर को एक ही मान लेते हैं, जिस कारण वे इस बीमारी को लेकर ज्यादा खौंफ में आ जाते हैं। ट्यमूर के कारण शरीर के किसी हिस्से में गांठ बनने की समस्या हो जाती है, जिसका इलाज आसान है, लेकिन कैंसर के इलाज के बाद भी इसके दोबारा होने का जोखिम बढ़ जाता है। नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) के अनुसार शरीर में कोई भी असामान्य वृद्धि ट्यूमर है। ट्यूमर 2 प्रकार के होते हैं एक बिनाइन ट्यूमर (Benign Tumour) और दूसरा मैलिग्नेंट ट्यूमर (Malignant Tumour), जिसे कैंसर कहा जाता है। बिनाइन ट्यूमर शरीर के एक ही हिस्से पर बढ़ता है, जबकि कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में फैल सकता है। आइए डॉ. नीतू पांडे से जानते हैं ट्यूमर और कैंसर में क्या अंतर है?
कैंसर क्या है? - What Is Cancer in Hindi?
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के सेल्स के असामान्य तरीके से बढ़ने और फैलने के कारण होता है। शरीर के ये सेल्स अन्य टिशु और हिस्सों पर हमला कर सकते हैं, जिससे वो हिस्सा डैमेज हो सकता है और आपको गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं या मौत होने का जोखिम बढ़ जाता है। कैंसर शरीर के अपने ही सेल्स से बढ़ता है इसलिए कैंसर का नाम अक्सर शरीर के उस अंग से जोड़ा जाता है, जिसे यह प्रभावित करता है जैसे ब्लड कैंसर, पेट का कैंसर आदि।
ट्यूमर क्या है? - What Is Tumour in Hindi?
ट्यूमर, टिशु के असामान्स तरीके से बढ़ने या इनमें सूजन के कारण हो सकता है। ट्यूमर कैंसर रहित होते हैं और सिर्फ शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित नहीं करते हैं। लेकिन ट्यूमर गैर-कैंसरयुक्त या कैंसरयुक्त हो सकते हैं। गैर-कैंसरयुक्त ट्यूमर शरीर के आस-पास के टिशुओं पर हमला नहीं करते हैं, जबकि कैंसरयुक्त ट्यूमर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं। ट्यूमर कैंसर का लक्षण हो सकता है, जो सूजन, चोट या जेनेटिक समस्याओं के कारण भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या गले की गांठ कैंसर का कारण हो सकती है? डॉक्टर से जानें
ट्यूमर और कैंसर में क्या अंतर है? - What Is The Difference Between Tumour And Cancer in Hindi
- ट्यूमर आम तौर पर आपको ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और इसे ठीक किया जा सकता है। जबकि कैंसर तेजी से बढ़ने वाली बीमारी है, जो शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता है और इससे जान जाने का जोखिम भी ज्यादा होता है।
- जब ट्यूमर शरीर के में असुविधा या दर्द का कारण बनते हैं तो उन्हें सर्जरी की मदद से हटाया जा सकता है। लेकिन कैंसर को फैलने से रोकने के लिए कीमो या रेडिएशन थेरेपी से इलाज किया जाता है, जिसका समय के साथ दोबारा होने की संभावना बढ़ जाती है।
- ट्यूमर आमतौर पर एक बार सर्जरी की मदद से पूरी तरह हटाया जा सकता है। जबकि कैंसर के इलाज के बाद इसके दोबारा होने की संभावना अधिक होती है।
कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो अनियंत्रित सेल्स के बढ़ने और मेटास्टेसिस के द्वारा जानी जाती हैं, जबकि ट्यूमर टिशु का असामान्य संख्या में बढ़ना है, जो कैंसर के बिना भी हो सकता है। इसलिए ट्यूमर को कैंसर समझना गलत होगा और शरीर में किसी भी तरह की गांठ बनने पर आपको सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि बिना किसी गलतफहमी के आपका सही समय पर सही इलाज संभाव हो सके।
Image Credit- Freepik