Causes Of Dark Knuckles: अक्सर हम देखते हैं कि बहुत से लोगों के हाथ-पैरों की उंगलियों के पीछे की त्वचा काली पड़ जाती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा होता है क्यों है? उंगलियों के पीछे के पोर का काला होना, बहुत आम समस्या है, जिसके के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। कुछ मामलों में यह आपके खराब शारीरिक स्वास्थ्य और कुछ पोषक तत्वों की कमी का संकेत भी हो सकता है। लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और घरेलू उपाय आजमाते हैं, लेकिन फिर भी उनकी उंगलियों के पोर का कालापन कम नहीं होती है, क्योंकि कई बार इसका कारण बाहरी नहीं, बल्कि आंतरिक हो सकता है। ऐसे में लोग काफी निराश हो जाते हैं और अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर उनकी उंगलियों की त्वचा काली क्यों पड़ रही है? इसके पीछे क्या कारण हैं? बोर्ड सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उंगलियों के पीछे की त्वचा या पोर काले पड़ने के पीछे के कारणों के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको भी यह समस्या परेशान कर रही है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको इसके कारण बता रहे है, जिनमें सुधार करके आप आसानी से उंगलियों का कालापन कम कर सकते हैं।
हाथ और पैर की उंगलियों के पोर काले पड़ने के कारण- Causes Of Dark Knuckles In Hindi
- घर्षण के कारण, यदि आप लगातार अपने पोर रगड़ रहे हैं या मुक्केबाजी करते हैं।
- विटामिन बी12 की कमी के कारण यह स्थिति देखने को मिल सकती है।
- इंसुलिन रेजिस्टेंस की स्थिति होना। यह आमतौर पर डायबिटीज वाले लोगों में अधिक देखने को मिलता है।
- हाइपोथायरायडिज्म वाली महिलाओं में भी इस तरह की समस्या हो सकती है।
- पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (PCOD) वाली महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण ऐसा हो सकता है।
- साबुन और डिटर्जेंट से एलर्जी हो सकती है
- यह अनुवांशिक भी हो सकता है
View this post on Instagram
एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं?
अगर आपकी उंगलियों की त्वचा भी काली पड़ गई है, तो आपको इसके लिए जिम्मेदार कारणों को समझने की जरूरत है। अगर आप इनमें सुधार कर लें, तो आसानी से अपनी उंगलियों का कालापन दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप किसी स्किनकेयर एक्सपर्ट और डॉक्टर की मदद भी ले सकते हैं। वह समस्या के कारणों को बेहतर तरीके से समझने में आपकी मदद कर सकता है और आपको सही उपचार प्रदान कर सकता है।\
All Image Source: freepik