Diabetes Day 2020: क्या डायबिटीज के कारण हो सकता है Vaginal Yeast Infection? एक्पर्ट से जानें उनकी राय

डायबिटीज के कारण शरीर में कई तरह के फंगस को बढ़ने का मौका मिलता है, जैसा कि वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन के मामले में भी होता है।

Pallavi Kumari
Written by: Pallavi KumariUpdated at: Nov 13, 2020 08:00 IST
Diabetes Day 2020: क्या डायबिटीज के कारण हो सकता है  Vaginal Yeast Infection? एक्पर्ट से जानें उनकी राय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

यीस्ट इंफेक्शन (Yeast Infection) एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है। आमतौर पर ये किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। पर कुछ स्थितियों में ये ज्यादा गंभीर हो जाता है। जैसे महिलाओं में होने वाला वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन (Vaginal Yeast Infection)। ये वैजाइनल एरिया में कैंडिडा (candidiasis)नामक फंगस के कारण होता है। पर हाल के दिनों में कई ऐसे शोध आए, जहां बताया गया है वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन के विभिन्न कारणों मे से एक डायबिटीज भी है। जी हैं, आपको ये जान कर हैरानी हो सकती है पर डायबिटीज और  वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन के बीच (link between yeast overgrowth and diabetes)संबंध पाए गए हैं। 

insidedaibetesandyeastinfection

डायबिटीज और वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन को लेकर क्या कहते हैं शोध?

PubMed ncbi में प्रकाशित साल 2013 में किए गए एक शोध की मानें, तो हाई ब्लड शुगर (High Blood Sugar) वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन को बढ़ा सकता है। इस अध्ययन के दौरान उन महिलाओं को शोध किया गया, जो कि टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित थी और उनमें वजाइना में यीस्ट इंफेक्शन की परेशानी रहती थी। 2014 में भी किए गए है कि एक अध्ययन के अनुसार, टाइप 2 डायबिटीज वाली महिलाओं को भी वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन (Vaginal Yeast Infection)होने का अधिक खतरा था। इन दोनों ही शोध में इस बात पर गौर किया गया कि कैसे उनका शुगर लेवल फंगल के ग्रोथ से जुड़ा हुआ था। इस शोध के बारे में बात करते हुए और विषय को गंभीरता से समझने के लिए हमने डाइटिशियन और सर्टिफाइड डायबिटीज एडुकेटर स्वाती बाथवाल से बात की।

इसे भी पढ़ें : Diabetes Waring Signs: त्‍वचा पर इन 6 तरीकों से दिख सकते हैं डायबिटीज के चेतावनी संकेत

हाई ब्लड शुगर कैसे फंगल इंफेक्शन को बढ़ाता है?

स्वाती बताती हैं डायबिटीज में ब्लड शुगर का ही बड़ा रोल है, तभी तो हम इसे शुगर की बीमारी भी कहते हैं। शोध बताते हैं कि शुगर फंगलस के ग्रोथ को बढ़ावा देता है। तो, जिन लोगों का डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहता और वो अपना शुगर लेवल चेक नहीं करते उन्हें वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन की परेशानी हो सकती है।

कैसे डायबिटीज फंगस के ग्रोथ के बढ़ावा देता है?

डायबिटीज यीस्ट और अन्य रोगजनकों के लिए त्वचा की कोशिकाओं और बलगम ग्रंथियों से चिपके रहना आसान बनाता है।  जब शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है, तो ये परेशानी और बढ़ जाती है और यीस्ट इंफेक्शन का रूप भी बदल जाता है। साथ ही जब ब्लड में ग्लूकोज का लेवल ज्यादा होता है, तो शरीर अतिरिक्त चीनी को कुछ अन्य रूपों में बाहर निकाल सकता है, जहां आसानी से ये फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं। जैसे कि

  • -बलगम में
  • -पसीने में
  • -पेशाब में

अमेरिकन जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, शुगर फंगल इंफेक्शन के विकास में योगदान कर सकता है। इसकी मानें, तो फंगस शुगर पर फ़ीड करता है और इंफेक्शन के लक्षणों को गंभीर बनाता है। डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में ग्लाइकोजन बढ़ा रहता। ये एक पॉलीसेकेराइड है,  जो कि शरीर ग्लूकोज को स्टोर करने का काम करता है। वैजाइनल एरिया (Vaginal Area) में  एक्सट्रा ग्लाइकोजन का होना एसिडिटी को बढ़ा देता है और इससे पीएच भी बिगड़ जाता है और ये सभी मिल कर यीस्ट इन्फेक्शन को ट्रिगर करते हैं। इस तरह अगर किसी को डायबिटीज है, तो ये फंगल इंफेक्शन को बार-बार ट्रिगर कर सकता है।

insideyeastinfection

इसे भी पढ़ें : डायबिटीज रोगी चावल को ना समझें अपना दुश्मन, बस फॉलो करें ये टिप्स

डायबिटीज में वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन से कैसे करें बचाव ?

डायबिटीज वाले लोगों के लिए, ब्लड शुगर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। इसे कंट्रोल करने से ये वैजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन को ट्रिगर करना बंद कर देगा। ऐसे में डायबिटीज कंट्रोल करने के आप 

  • -दांतों की सफाई का ध्यान रखें और दिन में दो बार ब्रश करें
  • -खाने के बाद जरूर कुल्ला करें।
  • -नियमित रूप से फ्लॉसिंग करें
  • -मीठा खाने से बचें।
  • -ज्यादा चीनी और नमत का सेवन करें।
  • -मोटापा कंट्रोल करें।
  • -ब्लड शुगर चेक करते रहें।
  • -बैलेंस डाइट लें, जिसमें कम कार्ब्स और स्टार्च वाली चीजें हों।
  • -खूब एक्सरसाइज करें और पसीना बहाएं।

इन सबके साथ डॉक्टर की मदद लें और अपनी दवाइयों का सही से सेवन करें।  फिटिंग कपड़े (विशेष रूप से अंडरवियर) न पहनें और वैजाइनल हाइजीन का विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल में रखें ताकि ये किसी भी संक्रमण को बढ़ावा न दे।

Read more articles on Diabetes in Hindi

Disclaimer