दिल्ली में बारिश के बाद से ही डेंगू के मामलों में तेजी आई है। यह संख्या पिछले 15 दिनों में काफी बढ़ी है। बीते वर्षों की तुलना में डेंगू पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। इस साल 18 जुलाई तक डेंगू के 103 मामले सामने आ चुके हैं। ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट, दिल्ली ने बुधवार को एडवाइजरी जारी कर बारिश में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ने की जानकारी दी गई। बाढ़ का पानी कम होने पर इन संख्या में और इजाफा आया है। पिछले तीन दिनों में डेंगू से पीड़ित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें - बच्चों में डेंगू बुखार होने पर न करें ये गलतियां, जानें जरूरी सावधानियां
सरकार ने पेनकिलकर पर लगाया प्रतिबंध
डेंगू के बढ़ते मामलों और जनहित को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा कैमिस्ट पर बिकने वाली ibuprofen, diclofenac और कुछ अन्य दर्दनिवारक दवाओं पर डेंगू के सीजन में लोगों को देने पर रोक लगाई है। दरअसल, ऐसी दवाएं शरीर में जाकर प्लेटलेट्स की संख्या को प्रभावित कर सकती हैं। इससे डेंगू से पीड़ित मरीज की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। केवल मेडिकल प्रेक्टिशनर द्वारा ही इन दवाओं की सलाह दी जा सकती है। डिपार्टमेंट द्वारा कैमिस्ट को पेनकिलर का रिकॉर्ड रखने के साथ-साथ इसे बेचने पर एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई है।
डेंगू से कैसे करें बचाव?
बारिश के दिनों में अक्सर डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि शरीर को पूरी तरह ढ़कने वाले कपड़े पहनें। घर के आस-पास बारिश का पानी जमा न होने दें साथ ही टंकियों की भी नियमित रूप से सफाई करें। ऐसा करने से मच्छरों के पनपने का खतरा अधिक रहता है। इनसे बचने के लिए आप कॉइल जलाने के साथ-साथ मच्छरदानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डेंगू में आमतौर पर प्लेटलेट्स की मात्रा कम हो जाती है, इसलिए ऐसे में शरीर में पानी और तरल पदार्थों की कमी न होने दें।
इसे भी पढ़ें - Dengue, Malaria और Flu के लक्षण: जानें ये संक्रमण कैसे हैं एक-दूसरे से अलग
डेंगू होने पर क्या करें?
डेंगू होने पर इसे नजरअंदाज न करें साथ ही ऐसी स्थिति में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं, इसे बढ़ाने के लिए आप पपीते के पत्तों को पीसकर इसका रस निकालकर पी लें। यह प्लेटलेट्स बढ़ाने का काफी असरदार तरीका माना जाता है। ऐसे में आप नारियल पानी, अनार का जूस, पालक और कुछ खट्टे फलों को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।