Delhi Dengue Case: डेंगू के मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों 5 फीसदी बेड आरक्षित करने के दिए आदेश

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए 5 फीसदी तक बेड आरक्षित करने के आदेश दिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Delhi Dengue Case: डेंगू के मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों 5 फीसदी बेड आरक्षित करने के दिए आदेश

दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने अस्पतालों में कड़ी तैयारियां करने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को केंद्र सरकार के अस्पतालों से आए कुछ चिकित्सकों, नोडल अधिकारियों, और दिल्ली नगर निगम के चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए 5 फीसदी तक बेड आरक्षित करने के आदेश दिए। केंद्र सरकार, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के अस्पतालों को 5 फीसदी बेड्स बचाकर रखने के लिए कहा। 

लगातार हो रही बैठक 

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री समेत दिल्ली नगर निगम के चिकित्सक भी लगातार बैठक कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को हुई एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों को डेंगू के लिए प्रोटोकॉल बनाए रखने के निर्देश दिए थे। वहीं, बुधवार को उन्होंने एसडीएस के साथ स्कूलों में भी निरक्षण किया था और स्कूल के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतने के लिए कहा था। एमसीडी द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक डेंगू में पिछले हफ्ते 56 मामले सामने आए थे। 

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को दिए प्रोटोकॉल बनाने के निर्देश

जल्दी आएगी डेंगू की जांच रिपोर्ट 

नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान भारद्वाज ने कहा कि डेंगू होने पर मरीज की प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती है। इसलिए, ऐसे में इसका जल्दी पता लगना काफी जरूरी है। उन्होंने अस्पताल में डेंगू के बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों की रिपोर्ट 6 से 8 घंटे के अंदर मंगवाने के भी निर्देश दिए, जिससे इस समस्या का जल्दी पता लगने से मरीज की जान बचाई जा सके। जल्दी रिपोर्ट मिलने से मरीजो को समय से इलाज मिल सकेगा। उन्होंने चिकित्सकों को डेंगू के मरीजों का अलग वार्ड बनाकर इलाज करने के भी निर्देश दिए। साथ ही इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए भी कहा। 

इसे भी पढ़ें - Dengue Fever Types & Symptoms: 3 तरह के होते हैं डेंगू बुखार, डॉक्टर से जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय

अस्पतालों को देनी होगी दैनिक रिपोर्ट 

अस्पतालों को डेंगू के प्रतिदिन आ रहे मरीजों की संख्या और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ऑनलाइन स्वास्थ्य पोर्टल पर रोजाना अपडेट करनी होगी। इससे डेंगू के मामलों की संख्या को ट्रैक करने के साथ ही उससे निपटने के लिए तैयारियों को और बेहतर किया जा सकेगा।

Read Next

ICMR ने बैलेंस डाइट के लिए निकाला My Plate कॉन्सेप्ट, जानें डाइट में हेल्दी ऑयल्स शामिल करना क्यों है जरूरी

Disclaimer