दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को दिए प्रोटोकॉल बनाने के निर्देश

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों में को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डेंगू को लेकर प्रोटोकॉल बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों को दिए प्रोटोकॉल बनाने के निर्देश

दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इम मामलों में लगातार बढ़त देख स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों में प्रोटोकॉल बनाए रहने के लिए कहा है। मंत्री ने मंगलवार को बैठक कर सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों से डेंगू को लेकर प्रोटोकॉल को बनाए रखने के निर्देश दिए। सरकार और स्वास्थ्य विभागों द्वारा डेंगू को नियंत्रित करने पर लगातार बैठक की जा रही हैं। 

अस्पतालों का लिया जायजा 

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक के साथ-साथ कुछ अन्य अस्पतालों के चीफ के साथ बैठक कर डेंगू को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। यही नहीं निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के अधीक्षकों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद से ही दिल्ली में कुछ वेक्टर जनित बीमारियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में डेंगू के मामले भी काफी बढ़े हैं। ऐसे में उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए प्रोटोकॉल्स की तरह ही डेंगू में भी इसे लागू करने के लिए कहा। 

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में तेजी से फैल रहा है डेंगू, एक हफ्ते में सामने आए 56 नए मामले

स्कूलों का भी करेंगे दौरा 

बैठक के दौरान भारद्वाज ने बुधवार को डीएम के साथ स्कूलों का दौरा करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि डेंगू के चलते स्कूलों पर लगाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसे तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए उन्हें फुल बाजू की शर्ट और कपड़े पहनाएं। भारद्वाज ने जगह-जगह पर फॉगिंग करने के भी निर्देश दिए, जिससे डेंगू के खतरे को कम किया जा सके। अगर कहीं फंड में कमी आती है तो ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार द्वारा फंड दिया जाएगा। 

virus

डेंगू होने पर क्या करें? 

इस व‍िषय पर विस्तार से जानकारी लेने के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि डेंगू होने पर आपको हाइड्रेशन का खासतौर पर ध्यान रखना है, ऐसी स्थिति में पानी की कमी होने पर प्लेटलेट्स घटने लगती हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। ऐसे में भरपूर मात्रा में पानी पिएं। इसके लिए आप पपीते के पत्तों का रस पी सकते हैं। ऐसी स्थिति होने पर बिना देरी किए चिकित्सक की राय लें। 

Read Next

75 साल की उम्र तक मानसिक रोगों की चपेट में आ जाएगी दुनिया की आधी आबादी: रिसर्च

Disclaimer

TAGS