दिल्ली में तेजी से फैल रहा है डेंगू, एक हफ्ते में सामने आए 56 नए मामले

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। एमसीडी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो एक हफ्ते में डेंगू के 56 मरीज सामने आ चुके हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में तेजी से फैल रहा है डेंगू, एक हफ्ते में सामने आए 56 नए मामले

दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो एक हफ्ते में डेंगू के मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है। पिछले हफ्ते कुल 56 मरीजों की पुष्टि हुई है। अभी तक डेंगू के कुल 243 मामले सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो डेंगू के मामलों ने दिल्ली में पिछले 6 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की जांच लगातार की जा रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में आई बारिश और बाढ़ के कारण डेंगू और मलेरिया के मामलों में इजाफा हो रहा है। 

DENV 2 का मामला आया सामने 

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। ऐसे में डेंगू के वेरिएंट की पहचान की जा रही है। 20 में से लिए गए 19 सैंपल डेंगू के वेरिएंट 2 के मिले हैं। पश्चिम, दक्षिण और नजफगढ जोन से डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें - Dengue Fever Types & Symptoms: 3 तरह के होते हैं डेंगू बुखार, डॉक्टर से जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय 

dengue

क्या है DENV 2 स्ट्रेन? 

DENV 2 स्ट्रेन या फिर वेरिएंट डेंगू के अन्य स्ट्रेन के मुकाबले थोड़ा ज्यादा गंभीर हो सकता है। इसे नजरअंदाज करना कई बार जान जाने तक का खतरा बन सकता है। इसके लक्षण थोड़े गंभीर हो सकते हैं। अन्य स्ट्रेन की तुलना में देखा जाए तो इससे कई लोगों की मौत तक हो चुकी है। यह स्ट्रेन होने पर बिना देरी किए इसका इलाज कराना शुरु कर देना चाहिए। ऐसे में लापरवाही बरतना गंभीर हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम 

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों के प्रति सरकार लगातार लोगों को सक्रिय रहने के साथ उन्हें जागरुक कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को डेंगू के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मच्छरों की ब्रीडिंग को नहीं चेक करने पर सरकार ने फाइन लगाने की भी बात कही है। यही नहीं मच्छरों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे मच्छर पनपने पर निगरानी रखी जा सके। सरकार सफाई रखने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। 

Read Next

धूम्रपान और मोटापे को कम करके पीठ के निचले हिस्से के दर्द से मिल सकती है राहत: रिसर्च

Disclaimer