Dating Tips: मैसेज करने के इन 5 तरीकों से पहचानें, लड़की के मन में आपके लिए प्‍यार है या सिर्फ दोस्‍ती

Dating Tips: कई बार आप किसी लड़की को मन ही मन पसंद करने लगते हैं, लेकिन आप समझ नहीं पाते हैैं कि वो आपको पसंद करती हैै या नहीं? ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे आप इसका पता लगाएं और अपने मन की बात रखने के लिए आगे बढ़ें या नहीं।    
  • SHARE
  • FOLLOW
Dating Tips: मैसेज करने के इन 5 तरीकों से पहचानें, लड़की के मन में आपके लिए प्‍यार है या सिर्फ दोस्‍ती

एक समय था जब कि आपके पास अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के सीमित साधन थे। लेकिन आज के आधुनिक युग में ऐसे कई माध्‍यम को लोगों के बीच ला दिया है, जो कि उन्‍हें उनकी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने का प्‍लेटफॉर्म देते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, कई ऐसे मैसेजिंग ऐप्‍स की, जो किसी व्‍यक्ति विशेष को बिना कुछ ज्‍यादा कहे आपके मन की बात पहुंचाने में मददगार हैं। कई बार आपकी कुद लोगों से अच्‍छी दोस्‍ती होती है या फिर यूं कहें कि आपके मन में किसी के लिए दोस्‍ती से ज्‍यादा कुछ होता है। लेकिन कैसे इस बात का पता लगाया जाए, कि जब आपको कोई बार-बार मैसेज कर रहा है, तो वहां प्‍यार है या सिर्फ दोस्‍ती? आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे पहचानें। 

निक नेम से का इस्‍तेमाल 

जब कोई लड़की आपको मैसेज करते समय आपको आपके निक नेम से बात करती है, तो इससे बेहतर संकेत नहीं हो सकता कि वह आप में रूचि रखती है। क्‍योंकि आमतौर पर ऐसा तब होता है, जब कि आप बहुत ही करीबी दोस्‍त हों या फिर आप किसी को दोस्‍त से अधिक मानते हों। तो इस संकेत से समझ जाएं कि आप दोस्‍त से स्‍पेशल हैं। 

Personal Emoji

पर्सनल इमोजीस या स्‍टीकर बार-बार भेजना 

जब आप किसी से अटैच होते हैं या फिर उसके प्रति जो भावना रखते हैं, उसके आधर पर आप टेक्सिटिंग में कुछ पर्सनल इमोजी का इस्‍तेमाल करते हैं। अब जैसे औपचारिक बातचीत के दौरान, लोग इमोजी या स्टिकर का उपयोग करने से बचेंगे। लेकिन दोस्तों के बीच साझा की जाने वाली इमोजी एक स्‍पेशल दोस्‍त या कहें लवर के लिए भेजे गए लोगों इमोजी अलग होती हैं। इसलिए यदि आपको किसी लड़की की तरफ से लव इमोजी ज्‍यादातर आती है, जबकि मैसेज में ऐसी कोई बात न हो, तो शायद वह आपको पसंद करती हैं। 

इसे भी पढें: हर मजबूत रिश्ते की नींव होती है ये 7 बातें, रखेंगे ख्याल तो कभी नहीं बिगड़ेगी बात

Chatting_Long_Time

आपसे हर दिन लंबे समय बात करना 

अक्‍सर देखा गया है, जब कोई किसी को पसंद करता है, तो अपने व्‍यस्‍तता भरे दिन में भी वह उससे बात करने का समय निकालता है। जब कोई लड़की आपके हर दिन का प्‍लान जानने में उत्‍सुकता दिखाए और आपके प्‍लान में शामिल होने की इच्‍छा जताए, तो ये भी एक इशारा प्‍यार की तरफ हो सकता है। 

 

व्हाट्सएप प्रोफाइल या स्टेटस पर कमेंट करना 

अगर आपकी हर प्रोफाइल पिक्‍चर या स्‍टेटस पर कोई लड़की कमेंट करती है या अपनी राय देती है। इसके अलावा, अपनी प्रोफाइल पर आपके कमेंट पर पिक्‍चर बदल लेना और आपसे सजेशन मांगना भी प्‍यार का इशारा हो सकता है। 

इसे भी पढें:  लव मैरिज के लिए पार्टनर के पेरेन्ट्स से करने जा रहे हैं बात, तो ध्यान रखें ये 5 बातें

Texting

अपने बचपन की पिक्‍चर शेयर करना 

इसमें कोई शक नहीं है कि अधिकतर लोग फोटो को बेहतर बनाने के लिए कई फोटो एडिटिंग ऐप या फिल्टर का उपयोग करते हैं। हम सबकी बचपन की फोटो, थोड़ा प्‍यारी और शर्मा देने वाली होती हैं। लेकिन अगर कोई अपने बचपन की तस्‍वीरों को आपके साथ साझा कर रहा है, तो समझो उनके लिए आप स्‍पेशल हो। क्‍योंकि अपने बचपन की तस्‍वीर अक्‍सर हम केवल ऐसे व्यक्ति के साथ साझा करते हैं, जिसके हम बहुत करीब हैं। अगर कोई लड़की आपको टेक्स्ट करते समय ऐसी तस्वीरें शेयर करती है, तो यह उसके जीवन में आपकी विशेष उपस्थिति का संकेत हो सकता है। 

Read More Article On Relationship In Hindi 

Read Next

रिलेशनशिप के लिए अक्सर लोग अपने एक्स जैसा पार्टनर ही क्यों खोजते हैं? जानें वैज्ञानिक कारण

Disclaimer