मुंह और चेहरे के आसपास का कालापन दूर करने के लिए दही में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, रंगत में होगा सुधार

Darkness Around Mouth Home Remedy- मुंह के आसपास  कालेपन के कारण आपकी सुंदरता कम हो रही है तो आप दही में इन 3 चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंह और चेहरे के आसपास का कालापन दूर करने के लिए दही में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, रंगत में होगा सुधार


How To Remove Dark Skin Around Mouth?- सुंदर त्वचा हर महिला की चाह होती है। ऐसे में चेहरे पर टैनिंग, दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन चेहरे की खुबसूरती बिगाड़ देते हैं, जिससे आपकी सुंदरता कम हो जाती है। ज्यादा धूप में रहने, हार्मोनल बदलाव, टैनिंग, हाइपरपिग्मेंटेशन या जेनेटिक कारणों से कई महिलाओं के मुंह के आसपास कालेपन की समस्या हो जाती है। दरअसल मुंह के आसपास की स्किन काफी सॉफ्ट और नाजुक होती है, जिसकी केयर करना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप अपने मुंह और चेहरे के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घरेलू नुस्खों को अपने स्किन केयर रूटीन (Skincare Routine) में शामिल कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसके उपयोग से मुंह के आसपास का कालापन दूर (Face Pack To Remove Darkness Around Mouth) करने में मदद मिल सकती है। 

मुंह के आसपास का कालापन कम करने के लिए दही, टमाटर और आलू का फेस पैक - Curd, Tomato And Potato Face Pack To Reduce Darkness Around Mouth In Hindi 

सामग्री- 

  • दही- 1 बड़ा चम्मच
  • टमाटर का रस या गूदा- 1 बड़ा चम्मच 
  • आलू का रस- 1 बड़ा चम्मच 
  • शहद- 1 बड़ा चम्मच

फेस पैक बनाने की विधि- 

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक बाउल में डाल लें। 
  • अब इन सभी चीजों को तब तक मिलाएं, जब तक आपको एक चिकना पेस्ट न मिल जाए। 
  • इस पेस्ट को अपने मुंह और चेहरे के आसपास के प्रभावित क्षेत्रों पर समान रूप से लगाएं।
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे और मुंह के आसपास लगभग 2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 
  • मिश्रण को लगभग 15 से 20 मिनट तक अपनी स्किन पर लगा रहने दें। 
  • अब गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें और साफ तोलिए से थपथपा कर सुखा लें। 
  • इस पेस्ट के उपयोग के बाद अपने चेहरे को हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद है तुलसी और नीम की पत्तियों का टोनर, जानें इस्तेमाल के तरीके

मुंह के आसपास कालेपन को दूर करने के लिए फेस पैक के फायदे - Benefits Of Face Pack To Get Rid Of Darkness Around The Mouth in Hindi 

  • दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे चेहरे के काले धब्बे कम करने और स्किन को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। 
  • टमाटर एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो मुंह के आसपास के कालेपन और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
  • आलू में एंजाइम और विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हल्का और चमकदार बनाने में मदद करता है, जिससे मुंह के आसपास का कालापन कम किया जा सकता है। 
  • शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है, जो स्किन में नमी को सोखने का में मदद करता है और इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ब्रेकआउट को रोकने में मदद कर सकते हैं और चेहरे के कालेपन को कम कर सकते हैं। 

मुंह के आसपास के कालेपन को कम करने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए। लेकिन ध्यान रहे त्वचा पर इस पैक का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स से बचाव हो सके। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

Icing On Face: चेहरे पर आइसिंग करने से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, बरतें जरूरी सावधानी

Disclaimer