'गंजे' कपिल देव को देखकर गदगद हुए फैंस और सेलेब्स, आप भी सिर मुंडाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें 5 बातें

कपिल देव के इस लुक से इंस्पायर होकर आप भी हो सकते हैं टकले, मगर पहले इन 5 टिप्स से जान लें कि आप पर ये लुक ठीक लगेगा या नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
'गंजे' कपिल देव को देखकर गदगद हुए फैंस और सेलेब्स, आप भी सिर मुंडाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें 5 बातें

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शायद ही कभी अपने लुक्स के लिए ट्रेंड में रहे हों। मगर इन दिनों कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो गंजे नजर आ रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन को देखते हुए कपिल देव ने अपने बालों को शेव कर लिया है। उनके इस लुक को उनके फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स का भी प्यार मिल रहा है। उधर मीम्स बनाने वालों को भी घर बैठे कंटेंट मिला, तो वे भी लग पड़े और अब हाल ये है कि कपिल पाजी सिर्फ सिर मुंडाकर ही वायरल हो गए।

अनुपम खेर ने किया "गंजों की महफिल में स्वागत"

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कपिल देव की फोटो शेयर करते हुए उनका स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, "गंजो की महफ़िल में आपका “बालों रहित” स्वागत है।" इसके अलावा क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी लिखा, "ये लुक पसंद आया पाजी, ऐसे ही रहिए"

— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 21, 2020


अगर आप भी कपिल पाजी के इस लुक से इंस्पायर होकर अब सिर मुंडाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुकें। मुंडाया हुआ सिर सभी पर नहीं अच्छा लगता है। इसलिए सिर मुंडाने से पहले आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपका लुक न हो खराब।

अपने चेहरे और सिर का शेप देखें

सिर मुंडाने से पहले आपको अपने चेहरे और सिर का शेप जरूर देख लेना चाहिए। आमतौर पर शेप के आधार पर 9 तरह के चेहरे होते हैं। इनमें से हार्ट शेप (चित्र में नंबर 8), ऑब्लॉन्ग फेस (नंबर 1) और ओवल शेप (नंबर 5) वाले चेहरे पर टकला लुक नहीं अच्छा लगता है। इसके अलावा बाकी चेहरों पर आप बाल्ड लुक ट्राई कर सकते हैं। लेकिन एक और बात का ध्यान रखें। पहले सिर को पूरी तरह शेव करने के बजाय बालों को बिल्कुल छोटा काटकर देखें, अगर उसमें आपका लुक ठीक लग रहा है, तभी बालों को शेव करें।

face type

सिर की समानता देखें

अगर आपके सिर पर किसी तरह का कोई उभार या गड्ढा है या फिर किसी एक तरफ सिर बड़ा या छोटा है, तो आपके ऊपर गंजा लुक ठीक नहीं लगेगा क्योंकि इससे आपका सिर अजीब नजर आएगा। हां अगर आपकी खोपड़ी सपाट है और राउंड शेप है, तो आप ये लुक ट्राई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: लड़कों की स्किन होती है अलग फिर क्यों फॉलो करें लड़कियों वाला रूटीन, ये हैं केयर टिप्स

अपना रंग भी देखें

आमतौर पर सांवली और काली त्वचा वाले लोगों पर गंजा लुक अच्छा लगता है। वहीं बहुत अधिक गोरे लोगों पर ये लुक कम ठीक लगता है। हालांकि ऊपर बताए गए शेप और सिमेट्री को देखकर भी आप अपने लिए सही फैसला ले सकते हैं कि आपको गंजा होना चाहिए या नहीं।

bald

सिर मुंडाना बालों की सेहत के लिए अच्छा है

गंजे होने का कोई सही समय नहीं होता है। आप कभी भी अपना सिर मुंडा सकते हैं। अगर आपके बाल झड़ते हैं, सिर पर बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो गई हैं या बालों को दोमुंहेपन और पतलेपन से परेशान हैं, तो आपको सिर मुंडाना चाहिए क्योंकि इससे डैमेज बाल निकल जाते हैं और फिर दोबारा आने वाले बाल फ्रेश और हेल्दी होते हैं।

इसे भी पढ़ें: दाग-धब्बे और झुर्रियों को हटाकर पानी है स्मूद स्किन, तो पुरुष आजमाएं ये 3 फेसपैक

खुद से न करें ट्राई

आमतौर पर बालों को शेव करना हमें आसान लगता है, मगर घर पर इसे करने से कई बार बाल पूरी तरह जड़ों से निकल नहीं पाते हैं, जिसके कारण बिल्कुल साफ लुक नहीं आ पाता है। इसलिए बेहतर है कि आप बार्बर के यहां जाकर सिर मुंडाएं।

Read More Articles on Fashion & Beauty in Hindi

Read Next

मेकअप के समान को भी सैनिटाइज करना है जरूरी, जानें मेकअप ब्रश से लेकर लिपस्टिक तक को सैनिटाइज करने का तरीका

Disclaimer