दाग-धब्बे और झुर्रियों को हटाकर पानी है स्मूद स्किन, तो पुरुष आजमाएं ये 3 फेसपैक

पुरुषों की त्वचा शेविंग करने की वजह से बहुत सख्त हो जाती है, इसे स्मूद और रिंकल-फ्री बनाने के लिए आज़माएं ये 3 फेशियल्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
दाग-धब्बे और झुर्रियों को हटाकर पानी है स्मूद स्किन, तो पुरुष आजमाएं ये 3 फेसपैक

पुरुषों की त्वचा शेविंग करने की वजह से बहुत सख्त हो जाती है, इसे स्मूद और रिंकल-फ्री बनाने के लिए आज़माएं ये 3 फेशियल्स। इसमें नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही इससे त्वचा को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

ओटमील फेस पैक

अगर त्वचा काफी रूखी है तो ओटमील फेस पैक आपके लिए फायदेमंद होगा। इससे डाईनेस दूर होगी। यह दो नैचुरल तरीकों से त्वचा को हाइड्रेट करने में मददगार है।

सामग्री

  • 1 कप ओटमील पाउडर
  • 3 टेबलस्पून गुनगुना पानी
  • 1 टीस्पून शहद
  • 1 एग योक
  • 1 टीस्पून दही

कैसे बनाएं फेसपैक

  • स्टेप 1: एक बोल में सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • स्टेप 2 : इस फेस मास्क को आधे घंटे तक चेहरे पर अप्लाई करें।
  • स्टेप 3 : पैक सूख जाने पर चेहरा धो दें।
  • स्टेप 4 : टॉवल से हलके हाथों से चेहरा पोछें।  इससे चेहरा तो निखरेगा ही, ड्राईनेस भी दूर होगी।

स्ट्रॉबेरी फेस पैक

यह फेस पैक चेहरा निखारने के साथ ही त्वचा में कसावट और एजिंग माक्र्स कम करता है। त्वचा ऑयली है तो इसे दूर करने का भी काम करता है। यह पैक हर मायने में त्वचा के लिए अच्छा है।

सामग्री

  • 8-10 मैश की हुई स्ट्रॉबेरीज़
  • 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल
  • 1 टीस्पून शहद

कैसे बनाएं फेसपैक

  • स्टेप 1 : एक बोल में तीनों सामग्री लेकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • स्टेप 2 : चेहरा धोकर इसे अप्लाई करें।
  • स्टेप 3 : इस पैक को 25 मिनट लगा रहने के बाद पानी से साफ कर लें।
  • स्टेप 4 : इससे त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल दूर होगा और चेहरे पर निखार आएगा।

मुल्तानी मिट्टी पैक

त्वचा में ताज़गी का एहसास पाने और डेड स्किन को साफ करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बहुत फायदेमंद रहता है। यह पैक चेहरे के पोर्स में भरी गंदगी को साफ करता है और चेहरे को चमकदार बनाता है।

सामग्री

  • 2 टेबलस्पून मुलतानी मिट्टी
  • 2 टीस्पून एलोवेरा जेल
  • 1 अंडे का पीला भाग

कैसे बनाएं फेसपैक

  • स्टेप 1 : सभी सामग्री को बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • स्टेप 2 : इसे फेस पर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
  • स्टेप 3 : अब इसे धो दें।
  • स्टेप 4 : इससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और आपको साफ त्वचा मिलेगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

एंटी एजिंंग से हफ्तेभर में छुटकारा दिलाते हैं ये 3 आयुर्वेदिक फेसमास्क

Disclaimer