देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,710 नए मामले दर्ज किये गए हैं। नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में अब तक कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,47,530 हो गयी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के चलते कुल 14 नई मौतें रिकॉर्ड की गयी हैं। नई मौतों के दर्ज होने के बाद देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतें 5,24,539 हो गयी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी बढ़कर 15,814 हो गये हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत हैं।
दिल्ली में कोरोना के मामले (Coronavirus Cases in Delhi)
राजधानी दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 403 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इस दौरान 1 मरीज की मौत होने की भी सूचना है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 1.76 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,05,067 हो गई है और मौत का कुल आंकड़ा 26,208 हो गया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते दिन दिल्ली में कुल 22,837 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है।
इसे भी पढ़ें : Monkeypox: तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स वायरस, कैसे पहचानें मंकीपॉक्स से संक्रमित हैं या नहीं?
कोरोना वायरस के बीच मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट (Monkeypox Virus Infection India)
कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया के कई देशों में नई बीमारी मंकीपॉक्स का कहर चल रहा है। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट पर है। देश में मंकीपॉक्स का संक्रमण न पहुंचे इसके लिए एअरपोर्ट समेत सभी अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में सरकार की तरफ से बड़े कदम उठाये जा रहे हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच बीते 24 घंटे में कुल 2,296 कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लगातार वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,92,97,74,973 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे के भीतर देश में 14,41,072 वैक्सीन की डोज लोगों को दी गयी है।
(All Image Source - jagran.com)