दुनिया के 111 देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया है। WHO की तरफ से कहा गया है कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और लोगों को इसे लेकर सावधान रहना चाहिए। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और चौथी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,819 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण के चलते 39 लोगों की मौत भी हुई है। देश में बीते 4 महीने बाद एक्टिव मामले 1 लाख से पार हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,04,555 हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऐसे लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं, जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के बाद नए वैरिएंट से संक्रमित होने का खतरा कम नहीं हुआ है। कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज लेने के बाद संक्रमित होने वाले लोगों में कुछ नए लक्षण भी देखे जा रहे हैं।
वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित होने वाले लोगों में दिख रहे ये लक्षण ( New COVID Symptoms After Complete Vaccination)
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की सभी डोज लेने के बाद भी लोगों में संक्रमण देखा जा रहा है। हाल ही में जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी में भी यह बात कही गयी है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के बाद भी आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। एससीपीएम हॉस्पिटल के जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ एम के पांडेय के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज लेने के बाद संक्रमित होने वाले लोगों में कुछ नए लक्षण देखे जा रहे हैं-
- लगातार होने वाला तेज सिरदर्द
- मांसपेशियों में गंभीर दर्द
- स्किन पर रैशेज
- हाथ और पैर की उंगलियों के रंग में बदलाव
- आंखों में रेडनेस

कोरोना वायरस के लक्षण (Covid Symptoms in Hindi)
कोविड की चपेट में आने पर शुरुआत में हल्के लक्षण दिखाई देते हैं। संक्रमण के बढ़ने पर ये लक्षण गंभीर हो जाते हैं। कोरोना के प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं।
हल्के लक्षण-
- खांसी और सर्दी
- बुखार
- थकान
- स्वाद और गंध का पता चलने में दिक्कत
मध्यम लक्षण-
- गले में खराश
- दस्त
- खुजली
- तेज सिरदर्द
- त्वचा पर चकत्ते आना
- आंखों में सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
गंभीर लक्षण-
- सांस लेने में परेशानी
- बोलने में तकलीफ होना
- सीने में दर्द और उलझन
कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों में तीसरी लहर के दौरान कई गंभीर परेशानियां देखने को मिली थीं। चूंकि भारत में बड़ी आबादी का कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण हो चुका है, इसलिए लोगों में फिलहाल गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। अगर आपको भी वैक्सीन की तीनों डोज लेने के बाद सर्दी-खांसी, बुखार, तेज सिरदर्द और मांसपेशियों में गंभीर दर्द की समस्या हो रही है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर कोरोना की जांच जरूर कराएं।
Picture Courtesy: Freepik.com