कोरोना का सिलसिला अभी तक पूरी तरह से थमा नहीं है। दुनियाभर में अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। इंफेक्शन होने के लंबे समय बाद तक मरीज को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में जर्नल ऑफ इंटरनल मेडिसिन (Journal of Internal Medicine) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक कोविड इंफेक्शन पुरुषों में यूरीन से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। आइये जानते हैं।
क्या कहती है स्टडी?
स्टडी के मुताबिक पुरुषों में लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट लक्षण (lower urinary tract) से जुड़ी समस्याएं ज्यादा देखने को मिल सकती हैं। शोधकर्ताओं की मानें तो लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट यानि मूत्र मार्ग के निचले रास्ते में समस्या देखने को मिल सकती है। कोविड 19 यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकता है। अगर आपको इससे जुड़े लक्षण पहले से ही हैं तो ऐसे में यह समस्या और भी बढ़ सकती है।
लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट पर कैसे पड़ता है कोविड का असर
- स्टडी के मुताबिक कोविड इंफेक्शन लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकता है।
- इस स्थिति में कई बार आपको पेशाब करने में जोर भी लगाना पड़ सकता है।
- कोविड संक्रमण के बाद रात में सोने के दौरान आपको कई बार पेशाब करने जाना पड़ सकता है।
- इस स्थिति में मरीज को ब्लेडर खाली होने का एहसास होता है। जबकि ऐसा नहीं होता है।
- ऐसे में आपको बार-बार पेशाब करने जाना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस के पिरोला वेरिएंट या BA.2.86 के लक्षण क्या हैं? जानें क्यों लेकर चिंतित हैं वैज्ञानिक
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचने के तरीके
- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें। इसके लिए नारियल पानी, नींबू पानी या फिर जूस आदि पीते रहें।
- इससे बचने के लिए हाइजीन मेनटेन करके रखें।
- ऐसे में नहाने के साथ ही शावर भी लें।
- सेक्शुअल एक्टीविटीज करने के बाद प्राइवेट पार्ट की सफाई करें।
- इसके लिए गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बजाय साफ टॉयलेट का ही इस्तेमाल करें।
- अगर आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का एहसास होता है तो ऐसे में गर्म पानी का ही सेवन करें।