उत्तर प्रदेश में डेंगू का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। मेरठ, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद और नोएडा में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। दरअसल, प्रदेश में कई चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिस कारण भी डेंगू के मरीजों का ठीक तरह से इलाज नहीं हो पा रहा है।
डेंगू से 24 लोगों की मौत
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 600 मरीजों की पुष्टी की गई है। इसे लेकर प्रशासन भी काफी एलर्ट है। वहीं प्रदेश में अबतक डेंगू से कुल 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 दिनों में डेंगू के 3500 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद से प्रदेश में मरीजों की संख्या 13000 से भी ज्यादा पहुंच चुकी है। इसे देखते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश में चिकित्सकों की छुट्टी कैंसल करने के साथ ही अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें - डेंगू बुखार क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
24 घंटे में मिले 600 से भी ज्यादा मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 600 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में मुरादाबाद में अबतक डेंगू के नए 1,024 और कानपुर में 923 मरीजों की पुष्टी की गई है। इन्हें देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू से निपटने के लिए अलग वार्ड बनाए जाएंगे।
डेंगू से बचने के तरीके
- डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास साफ-सफाई रखें और मच्छरों को न पनपने दें।
- डेंगू से बचने के लिए घर के बर्तनों और टंकी में पानी जमा न होने दें।
- इसके लिए बाहर निकलने से पहले फुल स्लीव के कपड़े पहनें।
- इसके लिए मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करें साथ ही शरीर पर ऑयल भी लगा सकते हैं।
- डेंगू से बचने के लिए रात को सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।