कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 2.17 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, हजार से ज्यादा लोगों की मौत

दिल्ली के हालात अचनाक से सबसे ज्यादा खराब हो रहे हैं। खबरों की मानें, तो दिल्ली के लगभग 60 प्रतिशत लोग अगले तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन चाहते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 2.17 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश के लिए भयावह होती जा रही है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है, हर दिन देश में  2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण की गति इतनी तेज है कि बस एक मिनट कोरोना संक्रित मरीज के पास रहने से लोगों को कोरोना हो रहा है। जबकि पहले ये समय 10 मिनट का होता था। पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के आंकड़ों की बात करें, तो 1 दिन में 2,17,353 नए मामले सामने आए हैं और  1 हजार से ज्यादा लोगों ( 1,185) की मृत्यु हो गई है। इसी बीच खबर ये भी है कि दिल्ली की स्थिति मुंबई से ज्यादा खराब हो रही है। यहां पिछले 24 घंटों में  17,282 नए मरीजों की पुष्टि हुई और एक लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 15.92 पॉजिटिव रेट दर्ज हुआ है। 

Inside1coronabecomesdeadly

नए अस्पतालों में होगा उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट : भारत सरकार

कोरोना वायरस की स्थिति जिस तरह से खराब हो रही है, ऐसे में स्वास्थ्य का पूरा ढ़ांचा ही बिगड़ रहा है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से खबर आई है कि पीएम केयर्स फंड (Pm cares fund) के तहत 100 नए अस्पतालों में अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plants) बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दरअसल, भारत सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन आयात करने का निर्णय भी लिया है और इसके लिए टेंडर जारी करने की बात कही है। माना जा रहा है जिस कंपनी को जहां पर टेंडर मिलेगा वहां ऑक्सीजन आपूर्ति का संकट होने पर ये निगरानी करेगा। बता दें कि इस समय 12 राज्य हैं जहां कोरोना के ज्यादा केस आ रहे हैं वहां ऑक्सीजन की जरूरत बहुत ज्यादा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़,  कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आदि के नाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : भारत में 24 घंटे में सामने आए लगभग 2 लाख संक्रमण के मामले, रेमडेसिविर दवा की कमी से परेशान हैं परिजन

कोरोना का डबल वेरिएंट है खतरनाक

भारत में जिस तरह से हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में भारतीय वैज्ञानिकों को मानना है कि ज्यादातर लोगों में कोरोना का डबल वेरिएंट है, जिसमें कि डबल म्यूटेशन लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। इन वेरिएंट पर विशेषज्ञों ने खासतौर पर काम कर रहे हैं और कुछ विश्लेषण पहली बार दिखाता है कि कोरोनोवायरस के विभिन्न वेरिएंट कैसे बदल रहा है। डबल म्यूटेशन वायरस  जिसे अब B.1.617 के रूप में वर्गीकृत किया गया है पिछले 60 दिनों के नमूनों में सबसे ज्यादा था। 

लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने और 30 अप्रैल तक मॉल, जिम तथा ऑडिटोरियम बंद रखने की घोषणा की है।  आधिकारिक आदेश के अनुसार शुक्रवार रात दस बजे से 19 अप्रैल यानी कि सोमवार सुबह 5 बजे वीकेंड लॉकडाउन रहेगा।  सिनेमाघरों में भी केवल 30 प्रतिशत लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। खबर ये भी है कि स्थिति खराब हुई तो आगे राज्य में और पाबंदियां बढ़ सकती हैं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत कर्फ्यू को बढ़ाने पर फैसला अगले सप्ताह कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1.85 लाख मामले, महाराष्ट्र में अगले 15 दिनों तक 'मिनी लॉकडाउन'

देश के 16 राज्यों के हालात हैं बेहद खराब

जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है 16 राज्यों में हालात बिगड़ रहे हैं। रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है और पिहले की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी बेहद कम है।सिर्फ नौ दिन में प्रतिदिन मिलने वाले मामले एक से बढ़कर दो लाख हो गए। वहीं, अमेरिका में इतने ही मामले होने में 21 दिन लगे थे, इस तरह भारत अमेरिका से भी आगे निकल रहा है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़,  कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, बिहार और राजस्थान आदि के नाम शामिल हैं।

स्थिति चिंताजनक इसलिए भी होती जा रही है क्योंकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से ठीक होने की दर घटती जा रही है। देश में अभी 88.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि करीब 15 लाख सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में कोरोना की सक्रिय दर 10.46 फीसदी तक पहुंच चुकी है, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिली। इस बीच तमाम सरकारों और स्वास्थ्य विभागों का लोगों से यही आग्रह है कि वो घर पर रहें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें।  

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1.85 लाख मामले, महाराष्ट्र में अगले 15 दिनों तक 'मिनी लॉकडाउन'

Disclaimer