बंगाल में कपल ने Iphone 14 खरीदने के लिए बेचा 8 महीने का बच्चा, समझें सोशल मीडिया कैसे खराब करता है दिमाग

पश्चिम बंगाल के एक गांव से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां कपल ने आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 साल के बच्चे को बेच दिया।
  • SHARE
  • FOLLOW
बंगाल में कपल ने Iphone 14 खरीदने के लिए बेचा 8 महीने का बच्चा, समझें सोशल मीडिया कैसे खराब करता है दिमाग


पश्चिम बंगाल से 24 परगना जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां कपल ने अपने शौक के लिए सभी हदें पार कर दीं। यहां एक कपल ने आईफोन 14 लेने के लिए अपने 8 साल के बच्चे को बेच दिया। बच्चे को बेचने के पीछे का कारण केवल आईफोन खरीदकर बंगाल घूमने के दौरान इंस्टाग्राम पर रील बनाना था। पुलिस ने कपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

मां को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बच्चे को बेचने वाली मां को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान साथ के रूप में की जा रही है। वहीं, पिता जयदेव अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पड़ोसियों ने पाया कि बच्ची कुछ दिनों से लापता है साथ ही साथ जयदेव के परिवार के व्यवहार में भी बदलाव थे। यही नहीं आर्थिक तंगी के बाद कपल के पास आईफोन 14 देख पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस गंभीरता से लेकर इस मामले की जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें - Loneliness Signs: ये 8 संकेत बताते हैं कि अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं आप, न करें नजरअंदाज

सोशल मीडिया कैसे करता है दिमाग खराब? 

ऐसे बहुत से मामले देखे जा रहे हैं, जहां सोशल मीडिया के चलते लोगों के दिमाग पर प्रभाव पड़ता है और लोग क्राइम तक करने लगते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने डॉ. चांदनी तुगनाइत, एमडी, साइकोथेरेपिस्ट, लाइफ कोच, फाउंडर एंड डायरेक्टर, गेटवे ऑफ हीलिंग से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से नींद नहीं आना, थकान से लेकर लोग अकेलेपन तक का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग दूसरों के लग्जरी लाइफस्टाइल और और आलिशान चीजें देखकर चकाचौंध हो जाते हैं और खुद की तुलना उनसे करने लगते हैं। 

iphone

दूसरों से तुलना बनती है एंग्जाइटी का कारण  

डॉ. चांदनी के मुताबिक सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को देख खुदको तनाव और एंग्जाइटी का शिकार भी बना लेते हैं। ऐसे में लोग खुदको दूसरों से कम आंकते हैं, जिससे अपने शौक पूरे करने के लिए कई बार गलत कदम तक उठा लेते हैं। ऐसे में कई बार लोग साइबरबुलिंग तक का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करना इन सभी तरीकों से नुकसानदायक हो सकता है।

Read Next

सुष्मिता सेन ने लाइव आकर फैंस को दिया हेल्थ अपडेट, बताया मार्च के हार्ट अटैक के बाद अब हैं पूरी तरह स्वस्थ

Disclaimer