भारत सहित दुनियाभर के 60 से ज्यादा देशों में बीते दिसंबर से फैले कोरोनावायरस (coronavirus) से कुछ महीनों के भीतर ही 3000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोनावायरस (coronavirus) को वैज्ञानिकों ने COVID-19 नाम दिया है। भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला केरल में दर्ज किया गया था। वहीं कुछ दिन पहले ही दो और भारतीयों के टेस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन जो सबसे ज्यादा परेशान करने वाली है वह सोशल मीडिया पर इस बीमारी से संबंधित फैल गलत जानकारियां, जिसे लोगों ने भी खूब हवा दी है। इसका एक उदाहरण ये भी है कि अन्य बीमारियों की तरह कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के पीछे नॉन वेज यानी की मांसाहार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
The only way to stop #CoronavirusOutbreak is to stop eating meat.❌❌
— दीक्षा (@kabirparmatma) March 2, 2020
#NoMeat_NoCoronaVirus
Only true worship can save us from these viruses.
Must watch ⬇️
pic.twitter.com/YzriKxsgCt
#coronavirusindia#NoMeat_NoCoronaVirus
— Manoj (@Manoj38599737) March 3, 2020
Breaking God's commands leads to disasters and it's a plea to the entire world that please stop killing animals.
They are also Children of God and
if you will kill them he will punish you with such viruses. pic.twitter.com/BDnm0PV8aQ
Birdflu= chicken (meat)
— Asuzu Enyinnaya (@easuzu) January 30, 2020
Corona virus= animals (meat)
Lassa fever= animals (meat)
Ebola= animals.
Seems the movement is boycott meat and eat fish! Seems seafood dont have any known viruses killing humans.
None that i v heard of tho
भारत में सोमवार को कोरोनावायरस (coronavirus)के और दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दूसरा तेलंगाना से था। इसके तुरंत बाद नोएडा के एक स्कूल को भी कोरोनावायरस (coronavirus) के फैलने के डर से बंद कर दिया गया। दरअसल इटली से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति ने पिछले सप्ताह एक बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें इस स्कूल के कुछ बच्चें शामिल हुए थे। इन सबके बीच ट्विटर पर बहुत तेजी से हैशटैग #NoMeatNoCoronavirus ट्रेंड होने लगा, जिसमें देश में नॉन वेज खाने वाले लोगों पर सीधा आरोप लगाया और उन्हें भारत में ये बीमारी लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। इस ट्रेंड में लोगों से मांस छोड़ने और शाकाहारी बनने का आग्रह किया गया। ट्रेंड को लेकर लोगों का कहना था कि अगर उन्हें इस महामारी से बचना है तो मांसाहार छोड़ शाकाहार अपनाना होगा।
#NoMeat_NoCoronaVirus
— Tanishk Verma (@TanishkVerma15) February 2, 2020
DONT TAKE MEAT.....IF TAKEN CORONA VIRUS FEVER WILL ATTACK....
Eating meat is sinful.
We should not eat meat.@SantRampalJiMa8 pic.twitter.com/es1SiRAH7j
#NoMeat_NoCoronaVirus#GodMorningSaturday
— Surendra Thakur (@SurendraDass10) February 29, 2020
A developed country is not one that has developed in science!
It is one which has developed values.
There is a request for all countries, including China, to renounce meat! pic.twitter.com/hXAIEeePCU
इसे भी पढ़ेंः COVID-19: कोरोनावायरस से जुड़ी ये 9 जरूरी बातें ऑनलाइन सर्च करने से बचें, जानें कहीं आप भी तो नहीं कर रहे सर्च
बहुत कम समय के भीतर ज्यादा ट्वीट में ये दावा किया गया कि कोरोनावायरस (coronavirus) मांस खाने से फैल सकता है और केवल मांस खाने वाले लोग ही इस बीमारी के शिकार होंगे। इन दावों के पीछे का मुख्य विचार ये है कि भगवान नहीं चाहता कि इंसान मांस खाएं और जो लोग पूर्ण रूप से शुद्ध शाकाहारी नहीं है वह कहीं न कहीं पाप कर रहे हैं।
हार्ट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कोरोनावायस के फैलने के पीछे कारणों को स्पष्ट करते हुए ये बताया कि किसी भी प्रकार के फूड फिर चाहे वे मांसाहार ही क्यों न हो से कोरोनावायरस (coronavirus) नहीं फैलता है।
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथ धोने और एल्कोहल बेस्ड हैंड वॉश का प्रयोग करने की सलाह दी है। संगठन ने साबुन और पानी से भी हाथ धोने को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताया है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने की सलाह दी है, विशेषरूप से बाथरूम जाने के बाद, खाना खाने से पहले और खांसने व छींकने के बाद।
इसे भी पढ़ेंः 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोनावायरस, जानें अपने आस-पास इसे खत्म करने का तरीका
लोगों के बीच बढ़ती कोरोनावायरस की दहशत को लेकर अब टिकटॉक यूजर आगे आकर लोगों को अपने हाथों को धोने के बारे में प्रोत्साहित और जागरूक कर रहे हैं ताकि वायरस से दूर रहा जा सके।
@worldeconomicforumWash your hands to stop coronavirus ##covid19 ##coronavirus ##coronavirusspreading ##flu ##health ##handwashing ##hospital ##soap ##clean
♬ original sound - worldeconomicforum
@ifrc�� �� ���� ##PublicHealth ##handwashing ##edutok ##coronavirus ##2019ncov ##covid19
♬ original sound - ifrc
@rod.one##coronavirus ##handwashing ##prevention ##allthedifference ##fyp ##foryourpage ##plasticsurgery ##dallas ##lovingwhatido ##makeithappen l
♬ original sound - rod.one
@johnnytrojanrx##psa best way to avoid ##infection by ##coronavirus ##influenza or any microorganism is ##handwashing ##ontherunway ##MakeTheLeap ##pharmacist ##doctor ##tlc
♬ If The World Was Ending - JP Saxe feat Julia Michaels
@sweetkhenprotect your self from Corona Virus. ##handwashing ##ncovawareness ##fyp ##foryoupage ##tiktokphilippines ##ofwtaiwan ##truepahtiktokers
♬ Ghen Cô Vy (Vũ Điệu Rửa Tay) - Khắc Hưng, MIN, ERIK
इसबीच, भारत सहित दुनियाभर के लोग गूगल पर इस घातक वायरस से लड़ने के लिए हाथ धोने के प्रभावों और हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग की जांच कर रहे हैं। डब्लूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में 90 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित है और इस संकट से बचने का तरीका ढूंढ रहे हैं। चीन में फैलने के बाद ये वायरस बहुत तेजी से फैला है और चीन के मुकाबले नौगुना तक ज्यादा मामले चीन के बाहर से सामने आ रहे हैं।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi