
पूरा देश कोरोनावायरस की इस जंग से लड़ रहा है और कुछ लोग इससे संक्रमित होकर अपनी जान गवां बैठ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों में ये महामारी शारीरिक और मानिसक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावति कर रही है। हाल में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि मोटे लोगों इस महामारी में खराब मानिसक स्वास्थ्य और वजन बढ़ना जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह अध्ययन जर्नल क्लिनिकल ओबेसिटी में प्रकाशित हुआ, जिसमें शोधकर्ताओं ने 123 रोगियों के वजन का प्रबंधन करने के लिए सर्वेक्षण किया और उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का विश्लेषण किया।
क्या कहती है रिसर्च?
जर्नल क्लिनिकल ओबेसिटी में प्रकाशित इस अध्ययन को शोधकर्ताओं ने 15 अप्रेल से 31 मई के बीच आयोजित, एक ऑनलाइन प्रश्नावली के परिणामों का विश्लेषण किया। जिसमें 51 की औसत उम्र के साथ, प्रतिभागियों में लगभग 87% महिलाएं थीं। इन रोगियों में औसत बॉडी मास इंडेक्स 40 था।
इसे भी पढ़ें: खुश रहने से हो सकती हैं गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं दूर, शोध में हुआ खुलासा
इस अध्ययन के ऑनलाइन प्रश्नावली के परिणामों के विश्लेषण के बाद शोधकर्ताओं ने पाया, इनमें से लगभग 70% व्यक्तियों को अपने वजन घटाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा, जबकि 48% ने कम समय व्यायाम का अभ्यास किया था, और लगभग 56% ने कम तीव्रता वाले वर्कआउट किए।
अध्ययन के लेखक Jaime Almandoz ने कहा: "इस अध्ययन का प्रमुख लक्ष्य यह है कि कोविड -19 महामारी ने मोटापे से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य व्यवहार को कैसे प्रभावित किया है।"
इसे भी पढ़ें: किशोरावस्था में बेहतर डाइट पैर्टन बनाए रखने में मददगार है बचपन में रोजाना फ्रूट जूस पीना: शोध में हुआ खुलासा
अध्ययन के परिणाम
अध्ययन के परिणामों में पाया गया कि लगभग 73% रोगियों ने चिंता का अनुभव किया और 84% डिप्रेशन के करीब हाने का खतरा बढ़ गया था। मोटे लोगों में अनियंत्रित डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और अन्य मोटापे से संबंधित बीमारियां हो सकती है, जो कोरोनावायरस के उच्च जोखिम के साथ, इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है। इस महामारी के दौरान मोटे लोगों का जीवन निश्चित रूप से हिट हुआ है। हेल्थ एक्सपर्ट इस अध्ययन का उपयोग मोटापे से ग्रस्त लोगों के बीच कोविड -19 से शारीरिक और मनोसामाजिक स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने के लिए प्रभावी रणनीति खोजने के लिए कर सकते हैं।
Read More Article On Health News In Hindi