पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 1,733 लोगों की मौत, बढ़े 1.61 लाख मामले, जानें अपडेट्स

देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत हुई है, जानें इससे जुड़े अपडेट्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 1,733 लोगों की मौत, बढ़े 1.61 लाख मामले, जानें अपडेट्स


देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तमाम विशेषज्ञ और हेल्थ एक्सपर्ट्स यह अंदाजा लगा रहे हैं कि यह लहर जल्द ही खत्म हो सकती है। लेकिन सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों से यह लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर से जुड़ी चिंता अभी खत्म नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े यह बताते हैं कि इसकी वजह से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,61,386 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इस दौरान 1733 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इसके अलावा बुधवार को दर्ज किये गए मामले मंगलवार की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम हैं। देश में कुल केस लोड बढ़कर 4,16,30,885 हो गया है। वहीं कोरोना के कुल एक्टिव मामले घटकर 16,21,603 हो गए हैं। 

24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा लोग हुए कोरोना से ठीक

Covoronavirus-Omicron-Cases-India

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 61 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। देश में इस दौरान 1,733 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन इन सबके बीच यह अच्छी खबर यह भी है कि इस दौरान 2,81,109 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में भी गिरावट आई है, देश में अब कुल एक्टिव मामले घटकर 16,21,603 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.26 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा देश में कोरोना की जांच भी लगातार तेजी से की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 17,42,793 सैंपल की जांच की गयी है।

इसे भी पढ़ें : NeoCov: सामने आया नया कोरोना वायरस का नया प्रकार 'NeoCOV', वुहान के वैज्ञानिकों ने बताया बेहद खतरनाक

केरल की स्थिति लगातार गंभीर

भारत में केरल की स्थिति कोरोना संक्रमण के मामले सबसे गंभीर बनी हुई है। बीते 24 घंटे में केरल में 42,154 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों में केरल के 1,063 मामले शामिल हैं। अकेले केरल राज्य में कोरोना के कुल 25.23 प्रतिशत मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा देश में केरल के बाद कर्नाटक की स्थिति गंभीर है जहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,172 नए मामले दर्ज किये गए हैं। तमिलनाडु में 19,280, महाराष्ट्र में कोरोना के 15,140 और मध्य प्रदेश में 8,062 नए मामले आये हैं।

75 प्रतिशत आबादी को लग चुका है टीका

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। भारत सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर पूरे देश में 1 साल से अधिक समय से टीकाकरण अभियान चला रही है। इस टीकाकरण अभियान में अब 15 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों और वयस्कों को टीका दिया जा रहा है। सरकार के मुताबिक देश में 75 प्रतिशत से अधिम वयस्क आबादी को कोरोना का टीका पूरी तरह से लग चुका है। आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 57 लाख से अधिक टीके की डोज लगाई गयी है। देश में कुल टीकाकरण 167.29 करोड़ से अधिक हो चुका है।

(All Image Source - Freepik.Com)

Read Next

Budget 2022: बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, जानें बजट में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला?

Disclaimer