नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 1217 लोगों की मौत और 71,365 नए मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते 1217 लोगों की मौत हुई है और 71,365 नए मामले दर्ज हुए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 1217 लोगों की मौत और 71,365 नए मामले दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना सामने आ रहे आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 1241 लोगों की मौत हुई है और इस दौरान 67,084 नए मामले सामने आये हैं। बुधवार को सामने आये मामलों के मुकाबले आज दर्ज हुए कोरोना के मामले लगभग 6 फीसदी कम हैं लेकिन कोरोना से होने वाली मौत की संख्या लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,67,882 है। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत यानी रिकवरी रेट बढ़कर 96.95 फीसदी हो गया है।

इन राज्यों की स्थिति चिंताजनक (Coronavirus Cases in States in India)

Coronavirus-Omicron-Cases

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच लगातार उतार-चढ़ाव जारी है लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। देश के प्रमुख 5 राज्यों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और राजस्थान देश के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में सामने आये कोरोना के मामलों में 64.75 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं। केरल में 23,253, महाराष्ट्र में 7,142, कर्नाटक में 5,339, तमिलनाडु में 3,971 और राजस्थान में 3,728 नए मामले बीते 24 घंटों में सामने आये हैं। केरल राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, अकेले केरल में कोरोना के 34.66 फीसदी केस हैं। इसके आलवा देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात सुधारते हुए दिखाई दे रहे हैं, आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,317 मामले सामने आये हैं। दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भी घटकर 2.11 फीसदी हो गयी है।

देश में तेजी से चल रहा वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Corona Vaccination In India)

देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1,71,28,19,947 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। एक आंकड़े के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में लगभग 80 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक देश में 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों को वैक्सीन की 5 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 53.61 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गयी है। 

इसे भी पढ़ें : क्या ओमिक्रोन को हल्के में लेना सही है? जानें आपकी लापरवाही कैसे हो सकती है आपके लिए घातक

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की जांच भी लगातार की जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किये गए हैं। देश में अब तक कुल 74,61,96,071 सैंपल की जांच की गयी है। कोरोना से बचाव के लिए सरकार लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील कर रही है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और वैक्सीन लगवाने की सलाह एक्सपर्ट्स भी दे रहे हैं।

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 67,597 नए मामले, मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार के पार

Disclaimer