देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,597 नए मामले दर्ज किये गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,188 लोगों की मौत दर्ज की गयी है पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ा है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना से हुई कुल मौतों में अकेले केरल राज्य से 733 मौत दर्ज हुई है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मिलने वाले नए कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते कोरोना की संक्रमण दर भी कम हुई है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो कुल एक्टिव मामले घटकर 9,94,891 हो गये हैं और कुल कोरोना संक्रमित मामलों में एक्टिव मामलों का प्रतिशत 2.35 है।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटा
पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है। रोजाना सामने आ रहे नए मामले यह संकेत दे रहे हैं कि अब तीसरी लहर का प्रभाव खत्म हो रहा है। देश में आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 96.46 फीसद है और बीते 24 घंटों के आंकड़ों की बात करें तो इस दौरान 1,80,456 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 5.02 प्रतिशत हो गया है। अगर हम साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 8.30 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़ें : कब खत्म होगी कोरोना महामारी? देशभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने रखी अपनी राय
इन राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप 5 राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश शामिल हैं। इन राज्यों में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। केरल में 22, 524, महाराष्ट्र में 6,436, कर्नाटक में 6,151, तमिलनाडु में 5,104 और मध्य प्रदेश में 3,945 नए मामले दर्ज किये गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में सामने आये मामलों में 65.33 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से आये हैं। देश में कुल सामने आये नए मामलों में 33.32 प्रतिशत मामले केरल से हैं। बीते 24 घंटे में केरल राज्य से 733 मौत दर्ज की गयी है हालांकि ये मौतें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जोड़ी गयी हैं।
अब तक 170 करोड़ से ज्यादा टीके लगाये गए
देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार टेस्टिंग और वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 13,46,534 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना की 55 लाख से ज्यादा खुराक दी गयी है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 170 करोड़ से ज्यादा टीके लगाये जा चुके हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना टीकाकरण के लिए पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है। इसके लिए अब आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड समेत नौ दस्तावेजों का प्रयोग किया जा सकता है।
(All Image Source - Freepik.com)