क्या ओमिक्रोन को हल्के में लेना सही है? जानें आपकी लापरवाही कैसे हो सकती है आपके लिए घातक

अगर आप भी ओमिक्रोन वैरिएंट को हल्के में ले रहे है, तो आपको ये बातें जरूर जानी लेनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ओमिक्रोन को हल्के में लेना सही है? जानें आपकी लापरवाही कैसे हो सकती है आपके लिए घातक

देश में ओमिक्रोन के मामलों में कुछ कमी देखी जा रही है। ऐसे में बहुत सारे लोग कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को हल्के में ले रहे या ऐसा कह सकते है कि लोगों को लग रहा है कि ओमिक्रोन उनके स्वास्थ के लिए उतना बड़ा खतरा नहीं है। लोग बाजार-मॉल, पार्टी और सड़कों पर आपको आसानी से घुमते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा कई लोग आपको बिना मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजर जैसे सख्त नियमों का मजाक उड़ाते हुए भी नजर आ सकते हैं। तो क्या इसका मतलब है कि हमें ओमिक्रोन से डरने की जरूरत नहीं है और क्या ओमिक्रोन डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है। आइए आपको इस लेख में विस्तार से इसके बारे में बताते हैं। 

ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट में क्या अंतर है ?

ओमिक्रोन आपके लिए खतरनाक कैसे साबित हो सकता है। इसे समझने के लिए आपको पहले ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट में अंतर समझने की जरूरत है। दरअसल ओमिक्रोन और डेल्टा दोनों ही म्यूटेड वैरिएंट्स है लेकिन डेल्टा वैरिएंट जहां 2-4 बार म्यूटेड होता है, वही ओमिक्रोन 35 बार तक म्यूटेड हो सकता है मतलब साफ शब्दों में कहे तो, ये डेल्टा से कई मायनों में ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा डेल्टा में बीमारी के लक्षण 10-15 दिन में ठीक हो जाते है। वहीं ओमिक्रोन में यह लक्षण 5-7 दिनों में ठीक हो सकते है। डेल्टा में आपको हाई फीवर, सूंघने की क्षमता में कमी और खाने का स्वाद पता न चलना जैसे लक्षण देखने को मिले थे, तो वही ओमिक्रोन में लो फीवर या फीवर न होना, थकान, चक्कर आना, गले में खराश और नाक बहना  जैसे लक्षण दिखाई दे रहे है। डेल्टा वैरिएंट आपके लंग्स को इंफेक्ट कर रहा था, वही ओमिक्रोन सिर्फ आपकी श्वास नली को ही प्रभावित करता है। ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण डेल्टा वैरिएंट जैसे खतरनाक नहीं है मतलब ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करने और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है लेकिन इसपर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस ने कहा है कि हम ओमिक्रोन के लक्षणों को माइल्डर माने सकते है लेकिन इसे हल्के में लेना हमारी लिए घातक साबित हो सकता है। 

OMICRON-VARIANT

Image Credit- Freepik

क्यों है ओमिक्रोन से सावधान रहने की जरूरत

ओमिक्रोन मामले में भी लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही आपका शरीर ओमिक्रोन के लक्षणों को लेकर दूसरों की तुलना में अलग तरीके से व्यवहार कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको पहले से कोई बीमारी है या आप क्रोनिक डिजीज से ग्रसित है, तो माइल्ड इंफेक्शन भी आपके लिए घातक साबित हो सकता है। कई लोगों को लगता है कि अगर उन्हें एक बार कोरोना हो चुका है, तो उनकी बॉडी इम्यून हो चुकी है, तो आपको बताते दें कि इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की एक स्टडी में कोविड रिस्पॉन्स की एक टीम ने कोरोना के रिइंफेक्शन रिस्क को डेल्टा वैरिएंट से 5.4 गुना ज्यादा खतरनाक बताया है इसलिए ओमिक्रोन आपकी इम्यूनिटी को कमजोर बना सकता है और आप फिर से कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। अमेरिकी विशेषज्ञ और राष्ट्रपति के स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फॉसी के अनुसार कोरोना के लक्षण अधिक या कम घातक हो सकते है लेकिन इसका असर आपके शरीर पर लंबे समय तक बना रह सकता है। दरअसल कोविड ठीक होने के बाद भी आपको हफ्तों या महीनों तक इसके कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे चक्कर आना, पेट दर्द, नींद न आना और थकान महसूस हो सकती है। सीडीसी के अनुसार भी ये खतरा माइल्ड, बिना लक्षण और लक्षण वाले संक्रमित लोगों में हो सकता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि डेल्टा वैरिएंट केवल बिना वैक्सीनेटेड या जिन्होंने एक टीका लगाया था, उन्हें अपना शिकार बना रहा था लेकिन ओमिक्रोन पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है। इसी विषय पर जागरण न्यू मीडिया की लाइफस्टाइल हेड और ओनलीमाईहेल्थ की एडिटर मेघा ममगेन का ये वीडियो देखिए और समझिए कि ओमिक्रोन से बचाव के लिए सावधान रहने की जरूरत क्यों है और हमें क्या करना चाहिए।

इन बातों का रखें खास ख्याल

1. ओमिक्रोन के बिना लक्षण वाले मरीज भी आपको संक्रमित कर सकते है। दरअसल संक्रमित व्यक्ति संक्रमण से तुरंत पहले दोगुनी तेजी से वायरस का फैलाता है।

2. बोस्टन कॉलेज की स्टडी के अनुसार ओमिक्रोन अभी और म्यूटेड कर सकता है और घातक रूप ले सकता है। दरअसल ये वायरस जितना ज्यादा फैलगा, ये उतना अधिक म्यूटेड होने की आंशका है।

3. इससे बचने के लिए आप एन95 मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें। 

4. इस महामारी से बचने के लिए अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।

Read Next

देश में कम होने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 1.67 लाख नए मामले और 1192 की मौत

Disclaimer