दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण लगातार जारी है। देश में ही कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं और कोरोना की तीसरी लहर बदस्तूर जारी है। रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना के मामलों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे मामलों की तुलना में आज दर्ज किये गए मामले काफी कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,67,059 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इसी दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 1192 मरीजों की मौत भी दर्ज की गयी है। नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4,14,69,499 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों के मुकाबले पिछले 24 घंटे में 20 फीसदी कम कोरोना के मामले दर्ज किये गए हैं। आइये जानते हैं कोरोना वायरस संक्रमण की सभी अपडेट।
देश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट कम हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले कुछ दिनों की तुलना में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमण के 17,43,59 एक्टिव मामले मौजूद हैं। कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 15.7 प्रतिशत से 11.69 प्रतिशत हो गया है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 15.25 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत यानी रिकवरी रेट भी बढ़ा है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 94.6 प्रतिशत हो गया है। लेकिन अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो यह देखने को मिलता है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या चिंताजनक है इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 1192 लोगों की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें : NeoCov: सामने आया नया कोरोना वायरस का नया प्रकार 'NeoCOV', वुहान के वैज्ञानिकों ने बताया बेहद खतरनाक
क्या है प्रमुख राज्यों के हाल?
कोरोना संक्रमण के मामले में देश में केरल राज्य सबसे पहले स्थान पर है। आंकड़ों के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 42,154 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इस दौरान 14 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। केरल में कोरोना से संक्रमित कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,57,552 है। वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,172 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इस दौरान 56 मरीजों के मौत की खबर भी है। बीते 24 घंटों में कर्नाटक में 30,869 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बनी हुई है। महाराष्ट्र के पुणे में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मरीज सामने आये हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक 2,779 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इस दौरान 38 मरीजों की मौत भी हुई है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीनेशन के एक साल पूरे होने के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 75 फीसदी वयस्क लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना के खिलाफ लगाईं जा रही वैक्सीन की 166.68 करोड़ डोज अब तक लोगों को दी जा चुकी है।
(All Image Source - Freepik.Com)