देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रोजाना मिल रहे कोरोना के नए मामलों में उछाल इस बात का संकेत हैं कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ-साथ पिछले वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले सामने आये हैं। सरकारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15,389 लोगों की कोरोना से रिकवरी हुई है। इस दौरान 534 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित राज्यों में पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर दिल्ली है। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गयी है।
देश में ओमिक्रोन का संक्रमण (Omicron Variant Cases In India)
(image source - freepik.com)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बढ़कर 4.18 फीसदी हो गयी है जिसकी वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ गयी है। रोजाना भारी संख्या में मिल रहे कोरोना के नए मामलों की वजह से देश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है। देश में कोरोना से संक्रमित कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 14 हजार हो गयी है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,135 हो गयी है और इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 653 हो गए हैं तो वहीं राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले 464 हो गए हैं। ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों में से 828 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या देश से बाहर जा चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा देश में तेलंगाना, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें : IHU COVID Variant: अब फ्रांस में सामने आया ओमिक्रोन से भी ज्यादा संक्रामक कोरोना वैरिएंट, देखे गए 46 म्यूटेशन
दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण (Corona Virus Cases In Delhi)
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से यहां स्थिति गंभीर होती जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 10,000 से ज्यादा आने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि दिल्ली में आज कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले आने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 10 फीसदी हो सकती है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक दिल्ली में यह कोरोना की पांचवी लहर है। दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नाईट कर्फ्यू समेत कई तरह की पाबंदियां पहले लगाईं गयी थीं लेकिन अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी (World Health Organizaton Warning On Covid)
दुनियाभर में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने को कहा है। डब्ल्यूएचओ की तरफ से ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर यह कहा गया है कि इससे दुनियाभर में स्थिति और गंभीर हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने भी लोगों को ओमिक्रोन के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि इसे सामान्य फ्लू या सर्दी जुकाम समझने की गलती भारी पड़ सकती है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है।
(main image source - shutterstock.com)