देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले गंभीर स्थिति पैदा कर चुके हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,379 नए मामले दर्ज किये गए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित


देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी के बाद देश में स्थिति गंभीर हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 37,379 मामले दर्ज किये गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 124 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर  4,82,017 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,71,830 हो गए हैं। एक ही दिन में कोरोना के मामलों में 10.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता और बढ़ गयी है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़कर 18,92 हो गए हैं। देश के 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन का संक्रमण दर्ज किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव (Delhi CM Arvind Kejriwal Covid Positive)

Coronavirus-Cases-India-Arvind-Kejriwal

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण तो तेजी से फैल ही रहा है लेकिन इसके साथ कोरोना के पिछले वैरिएंट के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,000 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। खबर यह भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी कोरोना के चपेट में आ गये हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होनें ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन लक्षण हल्के हैं। मैनें घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं कृपया वे भी खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करा लें। गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 4,099 नए मामले दर्ज किये गए हैं। ये रविवार को मिले मामलों की तुलना में 28 फीसद ज्यादा हैं। 

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण की स्थिति (Omicron Variant Spread In India)

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का संक्रमण भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 1,892 मामले हो गए हैं। इनमें से 766 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं या फिर देश छोड़कर जा चुके हैं। देश में महाराष्ट्र राज्य कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण के सबसे ज्यादा 568 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के दर्ज किये गए हैं। पंजाब में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गयी है जिसमें नाईट कर्फ्यू, स्कूल कॉलेज और अन्य चीजों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। 

Coronavirus-Cases-India-Arvind-Kejriwal

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड में कोरोना की लहर: अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, होम क्वारंटीन में कपल

इसके अलावा राजधानी दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की वर्चुअल बैठक चल रही है इस बैठक में दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंध लगाने पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीडीएमए की इस बैठक में दिल्ली में कड़े प्रतिबंध लगाने पर निर्णय लिया जा सकता है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार 'रेड अलर्ट' जारी कर सकती है। इसके तहत दिल्ली में कर्फ्यू के साथ कई अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा सकती है।

(all image source - freepik.com)

Read Next

बॉलीवुड में कोरोना की लहर: अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, होम क्वारंटीन में कपल

Disclaimer