सिर्फ फेफड़ों को नहीं, आंतों और दिल को भी डैमेज कर सकता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने किया दावा

माना जा रहा था कि कोरोना वायरस सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। मगर अब पता चल रहा है कि ये वायरस मरीज के आंतों और हार्ट को भी खराब कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ फेफड़ों को नहीं, आंतों और दिल को भी डैमेज कर सकता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने किया दावा

कोरोना वायरस पर लगातार रिसर्च जारी है और रोज कुछ न कुछ नया पता चल रहा है। अब तक कोरोना वायरस दुनियाभर में 35 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है और 2,48,000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी इस वायरस की चपेट में अब तक 42533 लोग आ चुके हैं और 1373 लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक हमें यही पता था कि कोरोना वायरस रेस्पिरेटरी इंफेक्शन पैदा करता है, जिसके कारण फेफड़े डैमेज हो जाते हैं। मगर हाल में हुई एक नई रिसर्च के अनुसार ये वायरस सिर्फ फेफड़ों को नहीं, बल्कि आंतों और हृदय को भी डैमेज कर रहा है।

coronavirus heart

संक्रमित मरीज के मल में भी हो सकता है वायरस

नीदरलैंड्स में हुई एक लैब स्टडी में वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कोरोना वायरस से प्रभावित सेल्स आंतों को संक्रमित कर सकती हैं और आंतों में भी अपनी संख्या बढ़ा सकती हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि आंतों के सेल्स का इस्तेमाल करके भी कोरोना वायरस शरीर में तेजी से अपनी संख्या बढ़ा सकते हैं। इस रिसर्च के बाद एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि अगर कोरोना वायरस आंतों को संक्रमित कर सकता है तो संक्रमित व्यक्ति के मल में भी ये वायरस पाया जा सकता है। इस अध्ययन को American Association for the Advancement of Science के जर्नल 'साइंस' में छापा गया है। इसी तरह 'द लैंसेंट' का एक अध्ययन भी पिछले दिनों चर्चा में रहा था, जिसमें बताया गया था कि कोरोना मरीजों के मल में यह वायरस पाया गया है।

इसे भी पढ़ें: WHO की चेतावनी- यह बीमारी इतनी जल्दी पीछा नहीं छोड़ने वाली, लॉकडाउन खोलने के बाद दोबारा बढ़ेगा खतरा

हार्ट को डैमेज कर रहा है कोरोना वायरस

इसी तरह एक अन्य अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस हार्ट (हृदय) को डैमेज कर सकता है। दुनियाभर में ऐसे कई मरीज रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद सांस की तकलीफ नहीं हुई, बल्कि कार्डियोवस्कुलर समस्याएं शुरू हो गईं।

इन 5 अंगों को डैमेज कर सकता है कोरोना वायरस

शरीर में कोरोना वायरस का प्रवेश आमतौर पर नाक, मुंह और आंखों के द्वारा हो सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि शरीर में प्रवेश के बाद ये वायरस किन अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी सवाल के जवाब में वैज्ञानिक लगातार लगे हुए हैं और उन्हें नई-नई बातें पता चल रही हैं। फिलहाल तक अध्ययनों के आधार पर वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से डैमेज होने वाले जिन अंगों की लिस्ट बनाई है, वो इस प्रकार हैं- पल्मोनरी सिस्टम (फेफड़े), किडनी के कुछ टिशूज, टेस्टिकल्स (अंडकोष), किडनी (लैब टेस्ट के आधार पर), हार्ट के कुछ टिशूज (हृदय)।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा आखिर पुरुषों को महिलाओं से ज्यादा क्यों है? वैज्ञानिकों ने रिसर्च में लगाया पता

पेट दर्द और डायरिया भी है कोविड-19 का लक्षण

इस अध्ययन के बाद ये समझना शायद ज्यादा आसान हो गया है कि कोरोना वायरस के एक तिहाई मरीजों में आखिर क्यों पेट दर्द, पेचिश (डायरिया) आदि के लक्षण दिखाई दे रहे थे। हाल में ही अमेरिकी सीडीसी ने कोरोना वायरस के 6 नए लक्षण अपनी लिस्ट में जोड़े हैं, जिनमें ये भी शामिल हैं। कुल मिलाकर अभी तक यही माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को सिर्फ लक्षणों के आधार पर नहीं पहचाना जा सकता है क्योंकि इसके नए-नए लक्षण उभरते जा रहे हैं। इसलिए जांच ही सबसे मानक तरीका है संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए।

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा आखिर पुरुषों को महिलाओं से ज्यादा क्यों है? वैज्ञानिकों ने रिसर्च में लगाया पता

Disclaimer