
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 16,135 नए मामले दर्ज किये गए हैं। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बीते 24 घंटे में कुल 24 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से देश में अब तक 5 लाख 25 हजार 199 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामलों में 2,153 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण का हाल (Covid 19 Update in India)
देश के कुछ प्रमुख राज्यों में कोरोना की चौथी लहर के हालात देखने को मिल रहे हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। आइए 10 पॉइंट्स में समझते हैं, देश में कोरोना का हाल-
इसे भी पढ़ें: मोटे हों या पतले Covid Vaccine सभी पर प्रभावी, लैंसेट की स्टडी में किया गया दावा
1. कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 1 लाख 13 हजार 864 पहुंचे।
2. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत।
3. बीते 24 घंटे में 13 हजार 958 मरीज हुए ठीक।
4. डेली पाजिटिविटी दर 4.85 प्रतिशत है, और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.74 प्रतिशत।
5. ICMR के मुताबिक देश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 86 करोड़ 39 लाख 99 हजार 907 सैंपल की जांच हुई है।
6. केरल में बीते दिन कोरोना के 3,322 मामले दर्ज हुए और 2 मरीजों की मौत
7. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2,962 नए मामले दर्ज किए गए, इस दौरान संक्रमण से 6 मरीजों की मौत।
इसे भी पढ़ें: पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों में कोविड संक्रमण होने पर दिख रहे ये लक्षण, जानें कैसे करें बचाव
8. तमिलनाडु में बीते दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली, 24 घंटे में 2,672 नए मामले हुए दर्ज।
9. राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 649 नए मामले हुए दर्ज, 5 मरीजों की मौत।
10. कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वेरिएंट से बढ़ रही लोगों की मुश्किलें, देश में चौथी लहर का खतरा बरकरार।
कोरोना संक्रमितों में देखे जा रहे रहे ये नए लक्षण (Coronavirus New Symptoms in Hindi)
कोरोना से संक्रमित होने के बाद अभी तक मरीजों में आमतौर पर सर्दी, खांसी-जुकाम, शरीर में दर्द, बुखार और स्वाद व गंध की पहचान में कमी जैसे लक्षण देखे जा रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना के स्ट्रेन बदल रहे हैं, इसके नए लक्षण मरीजों में दिखाई दे रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम के ZOE Covid सिम्पटम्स स्टडी में कहा गया है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में अब सिरदर्द एक बड़ा लक्षण बन गया है। लेकिन सिर्फ सिरदर्द होने पर जरूरी नहीं है कि आपको कोरोना संक्रमण हो। अगर आपको गंभीर सिरदर्द के साथ शरीर और मांसपेशियों में दर्द, बुखार और कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो सबसे डॉक्टर की सलाह लें।
(Image Courtesy: Freepik.com)